By - Admin
At - 2021-10-14 22:57:10
रक्षा
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया हुआ भारत का पहला स्वदेशी कंटेनर, जिसे आकाश से सतह पर उतारा जा सकता है - ‘सहायक-एनजी’
• 01 जनवरी 2021 से सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के नए महानिदेशक - वाइस एडमिरल रजत दत्ता
• कोरिया गणराज्य के गयेरयोंग स्थित थल सेना मुख्यालय में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित भारतीय - एम.एम. नरवने (थल सेना प्रमुख)
• रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के अग्रिम युद्धपोतों के लिए स्वदेशी 10 ‘लिंक्स यू2 फायर कंट्रोल सिस्टम’ की खरीद के लिए __ के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
• भारत और ___ ने 50-70 किलोमीटर की क्षमता के साथ मध्यम-दूरी पर की सतह से हवा में मार सकने वाली प्रक्षेपास्त्र (MRSAM) रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया - इज़राइल
• भारतीय भूमि सेना के नए बनाए गए मानवाधिकार कक्ष के प्रमुख - मेजर जनरल श्रेणी का अधिकारी
• भारतीय भूमि सेना में पहले अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) - मेजर जनरल गौतम चौहान
• भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के नए मुख्यालय भवन का स्थान - नई दिल्ली
• पाकिस्तान का स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम जिसकी अधिकतम सीमा 140 किमी है - फतह-1
• __ को खाली करने के लिए LAHDC कारगिल और भारतीय भूमि सेना के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए - कारगिल निचला पठार
• द्विवार्षिक अखिल भारतीय तटीय रक्षा अभ्यास का दूसरा संस्करण, जो 12 और 13 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया – ‘सी विजिल-21’
• 13 जनवरी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल समिति ने __ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित आधुनिक 4+ पीढ़ी के 73 ‘तेजस Mk-1A’ हल्के लड़ाकू विमानों (LCA) और 10 LCA तेजस Mk-1 ट्रेनर विमानों की खरीद को मंजूरी दी - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
• भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने __ को पूर्व सैनिकों के सम्मान में पांचवां पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) मनाया - 14 जनवरी 2021
• ‘1971 युद्ध’ में बहादुर सैनिकों की वीरता और साहस को समर्पित ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ गीत के गीतकार - कुमार विश्वास (संगीतकार: क्रिस पावेल; गायक: रोमी)
• __ ने ‘सम्मान’ पत्रिका और भारतीय वायु सेना ने ‘वायु संवेदना’ पत्रिका प्रकाशित की, जो विशेष रूप से पूर्व सैनिक और उनके परिजनों के लिए समर्पित है - भारतीय भूमि सेना
• केंद्रीय संचय पुलिस बल (CRPF) की नव-निर्मित ‘रैपिड एक्शन फोर्स’ (RAF) बटालियन का परिसर ___ में स्थापित किया जाएगा - भद्रावती, जिला शिवमोग्गा, कर्नाटक
• _ स्थित जलहल्ली एयर फोर्स स्टेशन पर 15 जनवरी को वार्षिक ‘TETTRA (टेक्निकल टाइप ट्रैनिंग) सम्मेलन’ आयोजित किया गया था - बेंगलुरु (कर्नाटक)
• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए विकसित एक बाइक एम्बुलेंस - 'रक्षिता'
• भारतीय वायु सेना और फ्रांस की वायु सेना 20 जनवरी से 24 जनवरी 2021 तक की अवधि में ___ में ‘एक्स डेजर्ट नाइट-21’ नामक एक द्विपक्षीय वायु अभ्यास का आयोजन करेंगे - एयर फोर्स स्टेशन जोधपुर
• भारतीय वायु सेना और फ्रांस की वायु सेना 20 जनवरी से 24 जनवरी 2021 तक की अवधि में ___ में ‘एक्स डेजर्ट नाइट-21’ नामक एक द्विपक्षीय वायु अभ्यास का आयोजन करेंगे - एयर फोर्स स्टेशन जोधपुर
• भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल का एक संयुक्त सैन्य अभ्यास, जो अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जाएगा - ‘एक्सर्साइज़ कवच’
• 2,750 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह पर मार सकने वाली पाकिस्तान की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल - ‘शाहीन-3’
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित 125 किलोग्राम वजन श्रेणी का स्मार्ट शस्त्र, जिसका का इस्तेमाल 100 किलोमीटर की सीमा तक भूमि पर बने हवाई सेना के रनवे, रडार, बंकर और विमान वगैरह नष्ट करने के लिए किया जाता है - स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW)
• __ और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है, ताकि विदेशी उपकरणों पर की निर्भरता कम करके रणनीतिक आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सके - भारतीय भूमि सेना
• अंडमान एण्ड निकोबार कमांड ने ___ पर पहली बार त्रि-सेवाएं पैरा जंपिंग और फ्रीफॉल स्काइडाइविंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया - एयर फोर्स स्टेशन कार निकोबार
• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगभग 28 लाख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों और उनके परिवारों के लिए ‘आयुषमान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत __ में ‘आयुषमान CAPF’ स्वास्थ्य योजना का आरंभ किया - गुवाहाटी
• 21 जनवरी से 25 जनवरी 2021 तक की अवधि में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया संयुक्त जल-थल-नभ युद्धाभ्यास - “एम्फीमेक्स-21”
• महावीर चक्र 2021 (दूसरा सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार) का प्राप्तकर्ता - कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (मरणोपरांत)
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने पहली बार ‘आकाश-एनजी’ (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया, जो की एक नई पीढ़ी की _ है - भूमि पर से हवा में मार सकने वाली मिसाइल
• लेफ्टिनेंट जनरल शंतनु दयाल की जगह भारतीय भूमि सेना के गजराज कॉर्प टुकड़ी की कमान संभालने वाले - लेफ्टिनेंट जनरल रविन खोसला
• नए महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) - एडमिरल नवीन चावला
• प्रथम भारतीय तटरक्षक (ICG) अधिकारी जिन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से सम्मानित किया गया - कृष्णास्वामी नटराजन (ICG महानिदेशक)
• 01 फरवरी 2021 से नए थल सेना उपाध्यक्ष (Vice Chief of the Army Staff) - लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती
• वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट में रक्षा आवंटन - 4,78,195.62 करोड़ रुपये
• 16 वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास, जो 8 फरवरी से 21 फरवरी 2021 तक के अवधि में राजस्थान में आयोजित किया जाएगा - 'युद्ध अभ्यास'
• भारतीय वायु सेना ने 03 फरवरी और 04 फरवरी 2021 को ___ इस विषय के तहत वैश्विक हवाई सेना प्रमुखों की परिषद की मेजबानी की - 'लीवरेजिंग एयरोस्पेस पावर फॉर सिक्योरिटी एंड स्टेबिलिटी'
• 34 CRPF महिला कर्मियों की एक टुकड़ी 6 फरवरी 2021 को CRPF के विशेष जंगल युद्ध कमांडो बल, ‘__’, में शामिल की गई, जिसे जल्द ही देश के नक्सल विरोधी अभियान में तैनात किया जाएगा - कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा / CoBRA)
• 01 फरवरी 2021 से नई दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) - एयर मार्शल जी. एस. बेदी
• 1 फरवरी 2021 से एयर ऑफिसर इंचार्ज (प्रशासन) - एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा
• भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास, जिसका समापन फरवरी के तीसरे सप्ताह तक होगा - द्विवार्षिक थिएटर स्तरीय सामरिक तैयारी युद्धाभ्यास (TROPEX 21)
• DRDO संस्थान के लड़ाकू वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (CVRDE) द्वारा रचित और निर्मित एक अत्याधुनिक टैंक - अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A)
• भारतीय नौसेना की तीसरी स्कॉर्पीयन पनडुब्बी, जिसे मुंबई में शामिल किया जाएगा - INS करंज (प्रथम दो पनडुब्बीयां: खंडेरी, कलवरी)
• __ के उत्तरी भाग में आयोजित "ईरान-रशिया मेरीटाइम सिक्युरिटी बेल्ट 2021" नामक दो दिवसीय नौसेना अभ्यास में भारत शामिल हुआ - हिंद महासागर
• “राष्ट्र प्रथम - 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा” इस शीर्षक की पुस्तक ___ का गौरवशाली इतिहास बयान करती है - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
• युद्ध के मैदान में संचार साधन के रूप में भारतीय सेना द्वारा उपयोग में लाए जाने वाला कॉम्बैट नेट रेडियो (CNR) को स्वदेश विकल्प - सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR)
• हेलिना (नाग मिसाइल का आर्मी वर्जन) और ध्रुवस्त्र (एयरफोर्स वर्जन) मिसाइल सिस्टम, जो की तीसरी पीढ़ी के, लॉक ऑन बिफोर लॉन्च (LOBL) फायर एंड फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हैं, ___ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
• इज़राइल __ के साथ मिलकर 'एरो-4' नामक एक नई एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली विकसित कर रहा है - संयुक्त राज्य अमेरिका
• 22 फरवरी 2021 को फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र का पद संभालने वाले व्यक्ति - रियर एडमिरल अतुल आनंद
• 23 फरवरी 2021 को विशाखापत्तनम में ईस्टर्न नेवल कमांड के ईस्टर्न फ्लीट की कमान संभालने वाले व्यक्ति - रियर एडमिरल तरुण सोबती
• 24 फरवरी 2021 से नए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट (FOCWF) - रियर एडमिरल अजय कोचर
• 28 फरवरी 2021 से पश्चिमी नौसेना कमान के नए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (FOC-in-C) - वाइस एडमिरल आर. हरी कुमार
• 28 फरवरी 2021 से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक - कुलदीप सिंह
• 01 मार्च 2021 से नए फ्लैग ऑफिसरकमांडिंग-इन-चीफ (FOC-in-C), ईस्टर्न नेवल कमांड (ENC) - वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह
• भारतीय वायुसेना पहली बार __ देश के अल-धफरा एयरबेस पर 03 मार्च 21 से 27 मार्च तक की अवधि में हो रहे "एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-6" युद्धाभ्यास में शामिल हो रही है - संयुक्त अरब अमीरात
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूंजी खरीद करने के लिए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की प्रथम श्रेणी के लिए __ तक तथा द्वितीय श्रेणी (कमांडरों-इन-चीफ रैंक के सैन्य अधिकारी और विभिन्न कमांड की कमान संभालने वाले वरिष्ठ तीन-सितारा अधिकारी) के लिए 100 करोड़ रुपये तक उनके वित्तीय अधिकारों को बढ़ाया - 200 करोड़ रुपये
• दक्षिणी नौसेना कमांड के नए चीफ ऑफ स्टाफ - रियर एडमिरल एंटोनी जॉर्ज
• भारत और ___ ने ‘ब्रह्मोस’ क्रूज मिसाइलों की संभावित आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - फिलीपींस
• भारतीय नौसेना की तीसरी स्टील्थ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी जो नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में नौसेना के बेड़े में शामिल की गई - INS करंज
• 10 मार्च 2021 को, __ ने स्थापना दिवस मनाया - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
• भारत और उज्बेकिस्तान का "दस्तलिक 2" नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास 10 मार्च 2021 को __ में शुरू हुआ - रानीखेत (उत्तराखंड)
• भारतीय वायुसेना राफेल लड़ाकू विमान के दूसरे दस्ते को शामिल करने जा रही है और इस दस्ते को ___ पर तैनात किया जाएगा - पश्चिम बंगाल का हाशिमारा वायु सेना अड्डा
• ___ ने भारतीय सेना और वायु सेना के लिए ‘मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) किट’ के अपने पहले बैच को प्रस्तुत किया - कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स (KRAS)
• राष्ट्रीय सुरक्षा रक्षक (NSG) के नए महानिदेशक - एम. ए. गणपति
• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक - कुलदीप सिंह
• मिलिटरी डायरेक्ट संस्था द्वारा प्रकाशित "अल्टीमेट मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स" के अनुसार, _ के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य शक्ति है - चीन (इसके बाद अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन)
• "अल्टीमेट मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स" में भारत का स्थान - चौथा
• गोवा स्थित भारतीय नौसेना की एक समुद्री टोही स्क्वाड्रन जो 21 मार्च 2021 को अपनी डायमंड जुबली समारोह मना रही है - इंडियन नैवेल एयर स्क्वाड्रन (INAS) 310 “द कोबरा”
• ‘फ़्लाइट इंटरनेशनल’ संस्था द्वारा प्रकाशित ‘2021 वर्ल्ड एयर फोर्सेस रिपोर्ट’ के अनुसार, वह देश जिसके के पास दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य विमान बेड़ा है - संयुक्त राज्य अमेरिका (दूसरा स्थान: रूस)
• छठा अपतटीय गश्ती जहाज, जिसे औपचारिक रूप से भारतीय तटरक्षक दल की सेवा में शामिल किया गया है - ICGS 'वज्र'
• ___ देश ने परमाणु-सक्षम 'शाहीन-1A' नामक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया - पाकिस्तान
• 28 मार्च और 29 मार्च 2021 को, भारत और अमेरिका ने पूर्वी हिंद महासागर क्षेत्र में ___ में 'पासएक्स' नामक नौसैनिक अभ्यास पूरा किया - बंगाल की खाड़ी
• भारत पहली बार फ्रांस के नेतृत्व मे आयोजित किए जाने वाले ‘ला पेरौस’ नामक नौसेना अभ्यास में भाग लेगा, जो ___ में 5 अप्रैल और 7 अप्रैल 2021 के बीच होगा - बंगाल की खाड़ी
• भारत और फ्रांस की नौसेनाओं "वरुण अभ्यास 2021" बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जाएगा और इसमें __ भी शामिल होगा - संयुक्त अरब अमीरात
• भारत-अमेरिका संयुक्त स्पेशल फोर्सेज़ के युद्धाभ्यास ‘वज्रप्रहार 2021’ का 11 वां संस्करण मार्च 2021 में __ में आयोजित किया गया - बकलोह, हिमाचल प्रदेश
• मुख्यालय पश्चिमी कमान के नए चीफ ऑफ स्टाफ - लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह
• चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने __ में तीसरे संयुक्त लॉजिस्टिक्स नोड (JLN) की शुरुआत की और सेवाओं को समर्पित किया - मुंबई
• बांग्लादेश में दिनांक 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2021 तक की अवधि में "रोबस्ट पीस कीपिंग ऑपरेशंस" विषय के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांतिर ओग्रोशेना 2021’ (फ्रंट रनर ऑफ द पीस) में भाग लेने वाले देश - बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और भारत
• घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को ___ को विकसित करने के साथ ही साथ इनका उत्पादन करने की अनुमति भी दी है - वर्टिकली-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (VL-SRSAM)
• पानी के नीचे जीवन की रक्षा करने में मदद करने के उद्देश्य से, __ 4 दसलाख वर्ग किलोमीटर से अधिक महासागर क्षेत्र के लिए पानी के नीचे कैमरों का सबसे बड़ा जाल बिछाने वाला पहला देश बन गया है, जो अपने ‘ब्लू बेल्ट प्रोग्राम’ के अंतर्गत दुनिया के सबसे बड़े महासागर वन्यजीव निगरानी प्रणाली का वित्तपोषण कर रहा है - ब्रिटेन
• भारत और किर्गिजस्तान का 'खंजर’ नामक आठवां संयुक्त विशेष बल अभ्यास __ में आयोजित किया गया - बिश्केक, किर्गिजस्तान
• स्वदेश निर्मित ALH Mk III हेलीकॉप्टर की पहली इकाई, जो 19 अप्रैल 2021 को INS हंसा, गोवा में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया - भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन (INAS) 323
• भारतीय नौसेना ने 21 अप्रैल 2021 को लापता हुई __ की ‘केआरआइनांगला’ पनडुब्बी की खोज में सहायता के लिए अपने डीप सबमर्जेन्स रेस्क्यू वेसल (DSRV) जहाज को भेजा – इंडोनेशिया
• भारत और ___ के नौसेनाओं के बीच ‘वरुण-2021’ नामक 19 वां द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक की अवधि में अरबी समुद्र में आयोजित किया गया - फ्रांस
• भारत के स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने 27 अप्रैल 2021 को सफल परीक्षणों के बाद 5वीं पीढ़ी की __ एयर-टू-एयर मिसाइल को हवा से हवा में मार कर सकने वाले हथियारों के अपने बेड़े में शामिल कर लिया - पाइथन-5
• स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2020 में __ के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संरक्षण व्यय करने वाला देश था - अमेरिका और चीन
For PDF reading, just go to e-library
By - Admin
जनवरी से अप्रैल तक खेलकूद से संबंधित करेंट अफेयर्स
By - Admin
जनवरी से अप्रैल माह तक के महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाएं
By - Gurumantra Civil Class
जनवरी से अप्रैल(2021), अर्थव्यवस्था से संबंधित एक रेखिक करेंट अफेयर्स
By - Gurumantra Civil Class
अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण एक रेखिक करेंट अफेयर्स (मई से अगस्त, 2021)