78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैयारी करने वाले UPSC, BPSC, JPSC, UPPSC ,BPSC TRE & SI के अभ्यर्थीयों को 15 अगस्त 2024 तक 75% का Scholarship एवं 25 अगस्त 2024 तक 70% का Scholarship. UPSC 2025 और BPSC 71st की New Batch 5 September & 20 September 2024 से शुरु होगी ।

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान विधेयक 2021 (National Institutes of Food Technology Bill 2021)

By - Gurumantra Civil Class

At - 2024-01-10 21:37:14

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान विधेयक 2021 (National Institutes of Food Technology Bill 2021)

संसद ने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक, 2021 पारित कर दिया है। इस विधेयक को लोकसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया, इसे पहले ही 15 मार्च  2021 को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई थी। (Parliament has passed the National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management Bill, 2021.  The bill was unanimously passed by the Lok Sabha, it was already approved by the Rajya Sabha on 15 March 2021.)

संसद में विधेयक पारित होने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इस विधेयक के पारित होने के साथ ही, हमारे दो शैक्षणिक संस्थान राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (एनआईएफटीईएम) कुंडली (हरियाणा) और भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएफपीटी) तंजावुर (तमिलनाडु), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) बन गए। (Briefing the media after the passage of the Bill in Parliament, the Union Minister for Food Processing Industries Shri Pashupati Kumar Paras said that it is a historic day because with the passage of this Bill, our two educational institutions, National Food Technology Entrepreneurship and Management  Institute (NIFTEM) Kundli (Haryana) and Indian Institute of Food Processing Technology (IIFPT) Thanjavur (Tamil Nadu), became Institutes of National Importance (INI) under the Ministry of Food Processing Industries.)

  • यह विधेयक पशुपति कुमार पारस द्वारा पेश किया गया था जो खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री हैं।
  • यह विधेयक खाद्य प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और उद्यमिता संस्थानों के लिए विभिन्न प्रावधानों को निर्धारित करता है।
  • यह बिल केवल 8 मिनट के रिकॉर्ड समय में पेश व पास किया गया।
  • यह विधेयक तंजावुर में स्थित भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Food Processing Technology) और कुंडली में स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (National Institute of Food Technology Entrepreneurship and Management) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करने का भी प्रयास करता है।
  • यह विधेयक इन क्षेत्रों में अनुसंधान और निर्देश प्रदान करने का भी प्रयास करता है।
  • The bill was introduced by Pashupati Kumar Paras who is the Minister of Food Processing and Industries.
  •  The Bill lays down various provisions for the Institute of Food Technology, Management and Entrepreneurship.
  •  This bill was introduced and passed in a record time of just 8 minutes.
  •  The Bill also seeks to declare the Indian Institute of Food Processing Technology located at Thanjavur and the National Institute of Food Technology Entrepreneurship and Management at Kundli as institutions of national importance.  Is.
  •  The Bill also seeks to provide research and direction in these areas.

 

संसद ने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक, 2021 पारित किया। इसके साथ ही हरियाणा में एनआईएफटीईएम और तमिलनाडु में आईआईएफपीटी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान बन गए। (parliament passed the National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management Bill, 2021.  With this NIFTEM in Haryana and IIFPT in Tamil Nadu became Institutes of National Importance.)

Comments

Releted Blogs

Sign In Download Our App