By - Gurumantra Civil Class
At - 2024-01-09 21:55:25
BPSC 68th Practice Set Sample-1
SUBJECT - Polity
Medium - Hindi & English
1. इनमें से कौन सा कथन असत्य है ?[Which of these statements is false?]
A. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश राष्ट्रपति को लिखित रूप से त्याग पत्र देकर अपने पद से मुक्त हो सकता है। (A judge of the Supreme Court can be relieved of his office by resigning in writing to the President.)
B. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के कार्यकाल के संबंध में अनुच्छेद 124 में वर्णन है।(Article 124 deals with the tenure of the judges of the Supreme Court.)
C. अनुच्छेद 124 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर लागू नहीं होगा।(A judge of the Supreme Court can be relieved of his office by resigning in writing to the President.)
D. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भारत के महान्यायवादी को भी अपना त्यागपत्र सौंप सकते हैं।(The Chief Justice of the Supreme Court can also submit his resignation to the Attorney General of India.)
E. . इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक(none of these or more than one)
1. E ( C + D)
अनुच्छेद 124 सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर भी लागू होता है एवं सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र सौंपते हैं ना कि महान्यायवादी को। (Article 124 also applies to the Chief Justice of the Supreme Court and the Chief Justice of the Supreme Court submits his resignation letter to the President and not to the Attorney General.)
अन्य Practice Set के लिए निचे जाकर Practice Set में जाएं या हमारे Google Application को Install करें।
2. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?(Who was the first chairperson of the Backward Castes Commission?)
A. जगजीवन राम (Jagjivan Ram)
B. काका साहेब कालेलकर (KakasahebKalelkar)
C. बी.डी. शर्मा (B.D. Sharma)
D. बी.आर. अंबेडकर (B. R Ambedkar)
E. इनमें से कोई या एक से अधिक (none of these or more than one)
2. B
भारत के संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत भारत के राष्ट्रपति (President) के आदेश द्वारा प्रथम अखिल भारतीय पिछड़ी जाति आयोग का गठन 29 जनवरी, 1953 को हुआ था। इस आयोग के अध्यक्ष काका साहेब कालेलकर थे। (The first All India Backward Castes Commission was constituted on January 29, 1953, by order of the President of India under Article 340 of the Constitution of India. KakasahebKalelkar was the chairman of this commission.)
3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पिछड़ी जाति आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है? (In which article of the Indian Constitution provision has been made for the constitution of Backward Castes Commission?)
A. अनुच्छेद 340
B. अनुच्छेद 243
C. अनुच्छेद 331
D. अनुच्छेद 330
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
3. A
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 में सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिये आयोग बनाने का उल्लेख किया गया है और इसके आधार पर ही 1953-55 में काका कालेकर आयोग का व 1978-80 में मंडल कमीशन का गठन किया गया था।123वें संशोधन ने पिछड़े वर्गों के अनुच्छेद 340 से संबंधित सभी पृष्ठों को रद्द कर दिया है और इसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से संबंधित प्रावधानों के करीब ला दिया है। (Article 340 of the Constitution of India mentions the formation of a commission for socially and educationally backward classes and on the basis of this, Kaka Kalekar Commission was constituted in 1953-55 and Mandal Commission in 1978-80. The 123rd Amendment has struck down all pages relating to Article 340 of Backward Classes and brought it closer to the provisions relating to SC/ST.)
4. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति संबंधित राज्य के राज्यपाल के द्वारा किया जाता है। इसका वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?(The chairman and members of the State Public Service Commission are appointed by the Governor of the respective state. It is described in which article of the Indian Constitution?)
A. अनुच्छेद 316
B. अनुच्छेद 315
C. अनुच्छेद 156
D.अनुच्छेद 155
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
4. A
5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष है ? [According to which article of the Indian Constitution, the minimum age to become a candidate for the Lok Sabha elections is 25 years?]
A. अनुच्छेद 84 (B)
B. अनुच्छेद 85 (A)
C. अनुच्छेद 86
D. अनुच्छेद 74
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
5. A (84 -B)
6. किस अनुच्छेद के अनुसार लोकसभा सदस्य बनने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है? [ According to which article it is mandatory to be a citizen of India to become a member of Lok Sabha]
A. 84(A)
B. 84 (B)
C. 84 (C)
D. 84 (D)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
6. A (84 - A)
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु 30 वर्ष होगी? [According to which article of the Constitution minimum age to become a member of the Rajya Sabha will be 30 years old?]
A. अनुच्छेद 84 (B)
B. अनुच्छेद 85 (C)
C. अनुच्छेद 86 (A)
D. अनुच्छेद 75 (A)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
7. A
8. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य विधानसभाओं के सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु 25 वर्ष रहेगी?[According to which article in the Indian Constitution, the minimum age to become a member of the state legislatures will be 25 years?]
A. अनुच्छेद 173( B)
B. अनुच्छेद 174 (A)
C. अनुच्छेद 180(A)
D. अनुच्छेद 84 (C)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
8. A
9. भारतीय संविधान में यह कहां वर्णन किया गया है कि राज्य विधान परिषद सदस्य के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष रहेगी? [Where is it mentioned in the Constitution of India that the minimum age for a member of the State Legislative Council will be 30 years?]
A. अनुच्छेद 173(B)
B. अनुच्छेद 174 (A)
C. अनुच्छेद 180(A)
D. अनुच्छेद 84 (C)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
9. A
10. भारतीय सं4विधान के किस अनुच्छेद के अनुसार किसी राज्य का राज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा 5 वर्षों की अवधि के लिए किया जाता है किंतु वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है?[ According to which article of the Indian Constitution, the Governor of a state is appointed by the President for a term of 5 years but he holds office during the pleasure of the President?]
A. अनुच्छेद 155
B. अनुच्छेद 154
C. अनुच्छेद 156
D. अनुच्छेद 55
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (none of these or more than one)
10. A
11. इनमें से कौन सा कथन असत्य है? [Which of these statements is false?]
A. राष्ट्रपति संसद का हिस्सा नहीं होता है। (The President is not a part of the Parliament. )
B. राष्ट्रपति संसद का हिस्सा होता है। (The President is a part of the Parliament. )
C. राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार संसद का एक अंग है। (The President is an organ of the Parliament as per Article 79 of the Constitution.)
D. राष्ट्रपति में समस्त कार्यपालिका शक्ति निहित है। (All executive power is vested in the President. E. None of these or more than one)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (None of these or more than one)
11. B
संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार संसद के तीन अंग होते हैं- राज्यसभा, लोकसभा और राष्ट्रपति। वही अनुच्छेद 53 के अनुसार संघीय सरकार की समस्त कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी। (According to the Article of the Constitution, there are three organs of the Parliament, the Rajya Sabha, the Lok Sabha and the President; According to Article 53, all the executive power of the federal government will be vested in the President.)
12. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 में पंचायतों के गठन के लिए निर्देश दिया गया है। अनुच्छेद 40 भारतीय संविधान के किस भाग का हिस्सा है?(Article 40 of the Indian Constitution provides for the constitution of Panchayats. Article 40 is a part of which part of the Indian Constitution?)
A. 3
B. 2
C. 9
D. 9 (A)
E. None of these or more than one
12. E (None of these )
भारतीय संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निदेशक तत्व का वर्णन किया गया है। भाग 4 का वर्णन अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 तक किया गया है, जिसमें अनुच्छेद 40 में राज्यों के लिए पंचायतों का गठन का निर्देश दिया गया है जोकि गांधीवादी तत्व में माना जाता है। (The Directive Principles of State Policy have been described in Part 4 of the Indian Constitution. Part 4 has been described from Article 36 to Article 51, in which Article 40 has been directed to constitute Panchayats for the states, which is believed to be in Gandhian element.)
13. प्रकृति के आधार पर राज्य के नीति निदेशक तत्व को कितने भागों में बांटा गया है?[On the basis of nature the Directive Principle of State Policy has been divided into how many parts?]
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6
E. None of these or more than one
13. A
विचारधारा के दृष्टिकोण से भी नीति निर्देशक सिद्धांतों का वर्गीकरण किया जाता है-
1. गांधीवादी निदेशक सिद्धांत – ग्राम पंचायतों का गठन, गायों, बछड़ों और अन्य पशुओं के वध का प्रतिषेध, नशीले पदार्थों पर रोक आदि। अनुच्छेद 40, 43, 43(B), 46, 47, 48 में गांधीवादी लक्ष्य निहित हैं |
2. समाजवादी निदेशक सिद्धांत – समान काम समान वेतन, काम की उचित दशाएं, प्रबंधन में कर्मकारों की भागेदारी, धन के संकेंद्रण पर रोक आदि। अनुच्छेद 38, 39, 39(A), 41, 42, 43, 43(A), 47 में समाजवादी लक्ष्य निहित हैं |
3. उदार लोकतांत्रिक निदेशक सिद्धांत – कुछ दशाओं में लोक सहायता का प्रावधान, कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण, समान न्याय और कानूनी सहायता, बालकों के लिए अनिवार्य शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति, आदि। अनुच्छेद 44, 45, 48, 48(A), 49, 50, 51 में उदारवादी लक्ष्य निहित हैं | (From the point of view of ideology also, the Directive Principles of Policy are classified as-
1. Gandhian Directive Principles - Constitution of Village Panchayats, Prohibition of slaughter of cows, calves and other animals, prohibition of intoxicants etc. Gandhian goals are contained in Article 40, 43, 43(B), 46, 47, 48.
2. Socialist Directive Principles - Equal work, equal pay, fair working conditions, workers' participation in management, prevention of concentration of wealth, etc. Article 38, 39, 39(A), 41, 42, 43, 43(A), 47 contain socialist goals.
3. Liberal Democratic Directive Principles – Provision of public aid in certain cases, separation of the judiciary from the executive, equal justice and legal aid, compulsory education for children, international security and peace, etc. Article 44, 45, 48, 48(A), 49, 50, 51 contain liberal goals.)
14. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है?[In which list is the Panchayati Raj System?]
A. संघ सूची (union list)
B. राज्य सूची (state list)
C. समवर्ती सूची (concurrent list)
D. अनुच्छेद 243 क में उल्लेखित विशेष सूची (Special list referred to in article 243A)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (None of these or more than one)
14. B
15. इनमें से किस कमेटी ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी?[Which of these committees recommended the formation of Nyaya Panchayat?]
A. अशोक मेहता कमेटी
B. बलवंत मेहता कमेटी
C. सरकारिया आयोग
D. शादिक अली कमेटी
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (None of these or more than one)
15. A
दिसम्बर 1977 में जनता सरकार ने अशोक मेहता की अध्यक्षता में पंचायती राज संस्थाओं पर एक समिति नियुक्त की । समिति ने अगस्त 1978 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और देश में गिरती पंचायती राज व्यवस्था को पुनर्जीवित और मजबूत करने के लिए 132 सिफारिशें कीं । इस रिपोर्ट के परिणामस्वरूप, भारतीय राज्यों कर्नाटक , आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने नया कानून पारित किया। हालांकि, राज्य स्तर पर राजनीति के प्रवाह ने संस्थानों को अपनी राजनीतिक गतिशीलता विकसित करने की अनुमति नहीं दी। [ In December 1977, the Janata government appointed a committee on Panchayati Raj Institutions under the chairmanship of Ashok Mehta. The committee submitted its report in August 1978 and made 132 recommendations to revive and strengthen the declining Panchayati Raj system in the country. As a result of this report, the Indian states of Karnataka, Andhra Pradesh and West Bengal passed new legislation. However, the flow of politics at the state level did not allow the institutions to develop their own political dynamism.]
16. इनमें से कौन सा कथन असत्य है ? [Which of these statements is false?]
A. संविधान की सातवीं अनुसूची में संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का वर्णन किया गया है। (Union List, State List and Concurrent List have been described in the Seventh Schedule of the Constitution.)
B. सातवीं अनुसूची में जिस विषय का वर्णन सूचियों में नहीं किया गया है उनका निर्णय न्यायालय द्वारा किया जाता है। (The matter which is not mentioned in the lists in the Seventh Schedule is decided by the court.)
C. पंचायती राज प्रणाली में निर्वाचन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग तथा राज्य को पंचायती स्वायत्त शासन के बीच वित्त बंटवारे के लिए राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। (In order to run the election system smoothly in the Panchayati Raj system, the State Finance Commission has been constituted for the distribution of finances between the State Election Commission and the Panchayati Autonomous Government.)
D. पंचायती राज प्रणाली राज्य के नीति निदेशक तत्व के गांधीवादी तत्व या विचारधारा में से एक है। (Panchayati Raj system is one of the Gandhian elements or ideology of the Directive Principle of State Policy.)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक। (None of these or more than one.)
16. B ( जिन विषयों का सातवीं अनुसूची में किसी सूची में वर्णन नहीं होता है। वह विषय संघ सूची के अंतर्गत माना जाता है। The subjects which are not mentioned in any list in the Seventh Schedule. Those subjects are considered under the Union List.)
17. संविधान में राज्य सूची का वर्णन कहां-कहां किया गया है ? [Where is the State List mentioned in the Constitution?]
A. दूसरी अनुसूची में (in the second schedule)
B. सातवीं अनुसूची में (In the Seventh Schedule)
C. भाग 9 में (In part 9)
D. चौथी अनुसूची में (In the Fourth Schedule)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक। (None of these or more than one.)
17. B
18. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है? [In which article of the constitution the definition of money bill has been given?]
A. अनुच्छेद 111
B. अनुच्छेद 110
C. अनुच्छेद 109
D. अनुच्छेद 108
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक। (None of these or more than one)
18. B
19. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है? [Which article of the constitution describes the procedure for money bill?]
A . अनुच्छेद 109
B. अनुच्छेद 110
C. अनुच्छेद 111
D. अनुच्छेद 108
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक। (None of these or more than one)
19. A
20. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? [Who is the chairperson of Rajya Sabha? ]
A. राष्ट्रपति (President)
B. उपराष्ट्रपति (Vice President)
C. प्रधानमंत्री (Prime Minister)
D. राज्य सभा द्वारा चयनित सदस्य (Members selected by Rajya Sabha)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (None of these or more than one)
20. B (भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति है। यह सदन अपने सदस्यों में से एक उप सभापति का चुनाव भी करता है। इसके अतिरिक्त, राज्य सभा में उप-सभापतियों का एक पैनल होता है। वरिष्ठतम मंत्री, जो राज्य सभा का सदस्य होता है, को प्रधानमंत्री द्वारा सदन के नेता के रूप में नियुक्त किया जाता है।अनुच्छेद 64 और 89 यह उपबंध करते हैं कि भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होगा और अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा। The Vice President of India is the ex-officio Chairman of the Rajya Sabha. This House also elects a Deputy Speaker from amongst its members. In addition, the Rajya Sabha consists of a panel of Deputy Chairman. The senior most minister, who is a member of the Rajya Sabha, is to be appointed by the Prime Minister as the Leader of the House. Articles 64 and 89 provide that the Vice-President of India shall be the ex-officio Chairman of the Council of States and hold any other office of profit. will not)
21. राज्यसभा के सभापति का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए होता है? [The term of the Chairperson of Rajya Sabha is for how many years? ]
A. 5
B. 6
C. जब तक राज्यसभा सदन की इच्छा हो (As long as the Rajya Sabha so desires)
D. जब तक राष्ट्रपति की इच्छा हो (As long as the President so desires)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (None of these or more than one)
21. A ( राज्य सभा के सदस्यों के विपरीत राज्यसभा के सभापति का कार्यकाल 5 वर्षों का ही होता है।Unlike the members of Rajya Sabha, the tenure of the Chairperson of Rajya Sabha is only for 5 years. )
22. राज्यसभा का सभापति अपना इस्तीफा किन्हें देंगे ? (To whom will the Chairperson of Rajya Sabha submit his resignation?)
A. उपसभापति को (to the Deputy Chairperson)
B. लोकसभा अध्यक्ष को (to the Speaker of the Lok Sabha)
C. राज्यसभा के सदन के नेता को (Leader of the House of Rajya Sabha)
D. राज्यसभा में उपसभापतियों पैनल को (To the panel of Deputy Chairman in Rajya Sabha)
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक (None of these or more than one)
22. E (लोक सभा के विपरीत राज्यसभा का सभापति अपना इस्तीफा उपसभापति को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को देता है। Unlike the Lok Sabha, the Chairperson of the Rajya Sabha submits his resignation to the President and not to the Deputy Speaker. )
23. किस अनुच्छेद के अनुसार, किसी अवधि के दौरान उपराष्ट्रपति यदि राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है या राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन करता है, उस अवधि के दौरान वह राज्य सभा के सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करेगा ?( According to which article, if during any period the Vice-President acts as President or discharges the functions of the President, during that period he shall not perform the duties of the office of the Chairperson of the Rajya Sabha?)
A. 65
B. 64
C. 92
D. 62
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक ( None of these or more than one)
23. A
24. किस अनुच्छेद के अनुसार उपराष्ट्रपति यदि राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन करता है तो उस अवधि के दौरान वह राज्य सभा के सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करेगा और वह राज्य सभा के सभापति को संदेय वेतन या भत्ते का हकदार नहीं होगा? (According to which article, if the Vice-President discharges the functions of the President, then during that period he shall not perform the duties of the office of the Chairperson of Rajya Sabha and shall not be entitled to salary or allowances payable to the Chairperson of Rajya Sabha?)
A. 92
B. 96
C. 65
D. 90
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक ( None of these or more than one)
24. E (Article 97)
25. राज्यसभा का पहला सत्र कब हुआ था ? (When was the first session of Rajya Sabha held?)
A. 13 May 1952
B. 3 October 1951
C. 16 October 1953
D. 28 April 1951
E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक ( None of these or more than one)
25. A
अन्य Practice Set के लिए निचे जाकर Practice Set में जाएं या हमारे Google Application को Install करें।
By - Gurumantra Civil Class
BPSC Previous Year - Ancient History
By - Gurumantra Civil Class
BPSC Previous Year - Medival History
By - Gurumantra Civil Class
BPSC Previous Year,Moder History Pt Questions Solved
By - Gurumantra Civil Class
Previous Year Express For BPSC Mains