By - Admin
At - 2024-09-01 18:04:08
गंगा नदी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंगा नदी का अन्ग्रेज़ीक्र्त नाम 'द गैंगिज़' है।
भागीरथी नदी गंगोत्री हिमनद से गोमुख नाम के स्थान से निकलती है ।
अलकनंदा नदी बद्रीनाथ के पास सतोपंथ ग्लेशियर से निकलती है ।
देव प्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी मिलती है और वहां से गंगा नदी के नाम से जानी जाती है ।
देव प्रयाग से पहले अलकनंदा नदी में पंचप्रयागों (सभी उत्तराखण्ड में) में अलग-अलग नदियां मिलती हैं ।
At the international level, the anglicized name of the Ganga River is 'The Ganges.
' The Bhagirathi River originates from the Gangotri Glacier at a place called Gaumukh. The Alaknanda River originates from the Satopanth Glacier near Badrinath.
The Alaknanda and Bhagirathi rivers meet at Devprayag, and from there, they are known as the Ganga River.
Before reaching Devprayag, the Alaknanda River is joined by various rivers at the Panch Prayags (all in Uttarakhand).
1. विष्णु प्रयाग में – अलकनंदा + धौलीगंगा
2. नन्द प्रयाग में – अलकनंदा + नंदाकिनी
3. कर्ण प्रयाग में – अलकनंदा + पिण्डर
4. रूद्र प्रयाग में – अलकनंदा + मंदाकिनी
5. देव प्रयाग में – अलकनंदा + भागीरथी
यमुनोत्री हिमनद से गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना निकलती है, जोकि इलाहाबाद में प्रयाग में जाकर गंगा में मिलती है ।
The Yamuna, the largest tributary of the Ganga River, originates from the Yamunotri Glacier and meets the Ganga at Prayag in Allahabad.
गंगा भारत की सबसे लम्बी नदी है ।
कानपुर, बनारस, पटना तथा हरिद्वार गंगा नदी के किनारे बसे हैं ।
गंगा नदी सबसे पहले हरिद्वार में मैदानी क्षेत्र में आती है ।
पश्चिम बंगाल में गंगा नदी 2 भागों में बट जाती है । एक भाग को हुगली नदी के नाम से जाना जाता है । हुगली नदी आगे बढ़ कर बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है । इसी नदी के किनारे कलकत्ता शहर बसा है ।दुसरा भाग बांग्लादेश में प्रवेश कर जाता है और वहां इसे पद्मा के नाम से जाना जाता है ।
The Ganga is the longest river in India.
Kanpur, Varanasi, Patna, and Haridwar are cities located on the banks of the Ganga River.
The Ganga River first enters the plains at Haridwar.
In West Bengal, the Ganga splits into two parts.
One part is known as the Hooghly River, which flows into the Bay of Bengal.
The city of Kolkata is situated on the banks of this river.
The other part enters Bangladesh, where it is known as the Padma River.
वहीं दूसरी तरफ से ब्रह्मपुत्र नदी भी बांग्लादेश में प्रवेश करती है और यहां इसे जमुना नाम से जाना जाता है ।
ये दोनों बड़ी नदियां पद्मा(गंगा) एवं जमुना(ब्रह्मपुत्र का बांग्लादेश में नाम) बांग्लादेश में मिल जाती है और मिलने के बाद इसे पद्मा नदी ही कहा जाता है ।
बांग्लादेश में ही मेघना नदी पद्मा नदी में चांदपुर जिला(बांग्लादेश) में मिलती है और इसके आगे इस नदी को मेघना नदी के नाम से जाना जाता है ।अंततः ये बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है । यहीं पर ये विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा बनाती है जिसे सुंदरवन डेल्टा कहा जाता है।
On the other hand, the Brahmaputra River also enters Bangladesh, where it is known as the Jamuna.
These two major rivers, the Padma (Ganga) and Jamuna (Brahmaputra's name in Bangladesh), merge in Bangladesh, and after their confluence, it is called the Padma River.
In Bangladesh, the Meghna River joins the Padma River in the Chandpur district, and beyond this point, the river is known as the Meghna River.
Finally, it flows into the Bay of Bengal, forming the world's largest river delta, known as the Sundarbans Delta.
गंगा का उद्गम (The origin of Ganga) :-
हिन्दू धार्मिक मान्यता तो है कि गंगा स्वर्ग से उतरी है।लेकिन यहां बात तो साइंटिफिक करनी होगी। पहले धरती एक ही प्लेट थी। उसे पैंजिया कहते हैं। लाखों साल पहले वह 12 टुकड़ों में क्रैक हुआ ।इससे 12 प्लेट बन गए। इसकी बीच में समुद्र हुआ। एक हिस्सा ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा था, जो टूटकर हमारा इंडियन प्लेट बना।इंडियन प्लेट आकर यूरोशियन प्लेट से टकराया। करीब 12 लाख साल पहले टकराहट शुरू हुई।इंडियन प्लेट, यूरेशियन प्लेट में उभार पैदा हुआ। इसी से हिमालय बना। जब बारिश हुई और लैंड स्लाइड हुआ, तो गंगा घाटी बनी। विकसित हुई।पहले बिहार का हिस्सा, बंगाल का हिस्सा बना। कभी-कभी टापू उभरकर आ जाता है। हर साल कुछ सेंटीमीटर हिमालय ऊपर हो रहा है। इसकी वजह से प्लेट टकराते रहते हैं। इससे गंगा और बहुत सारी नदियों का निर्माण हुआ।
According to Hindu religious beliefs, the Ganga descended from heaven. However, let's discuss this scientifically. Initially, the Earth had a single plate known as Pangaea. Millions of years ago, it cracked into 12 pieces, forming 12 plates, with a sea in between. One part was connected to Australia, which broke off to form the Indian Plate. The Indian Plate then collided with the Eurasian Plate. This collision began around 12 million years ago, causing the Eurasian Plate to uplift, leading to the formation of the Himalayas. When rain occurred and landslides followed, the Ganga valley was formed and developed. Initially, parts of Bihar and Bengal were formed. Occasionally, islands emerge. Every year, the Himalayas rise a few centimeters due to the ongoing collision of plates. This process has led to the creation of the Ganga and many other rivers.
गंगा नदी भारत में 5 राज्यों से होकर गुजरती है –
1. उत्तराखण्ड (उद्गम स्थल)
2. उत्तर प्रदेश (सबसे अधिक लम्बाई)
3. बिहार
4. झारखण्ड (सबसे कम लम्बाई)
5. पश्चिम बंगाल (अंत)
गंगा की सहायक नदियां (tributaries of Ganga)
सामान्यतः गंगा की सहायक नदियों को दो भागों में बाटा जा सकता है (The tributaries of the Ganga can generally be divided into two parts) :-
1. दांयी ओर से मिलने वाली सहायक नदियां । (tributaries on the right.)
2. बांयी ओर से मिलने वाली सहायक नदियां । (tributaries on the left.)
दांयी ओर से गंगा में मिलने वाली सहायक नदियां (tributaries on the right.):-
यमुना, चम्बल, बेतवा, केन, टोंस एवं सोन नदी गंगा की दांयी ओर से मिलने वाली सहायक नदियाँ हैं ।
दांयी ओर से मिलने वाली सहायक नदियों में केवल यमुना ही एक ऐसी नदी है जोकि हिमालय से आती है । बाकी सभी सहायक नदियां प्रायद्वीप पठार से आती हैं । यमुना ही सबसे बड़ी सहायक नदी भी है ।
दिल्ली तथा आगरा यमुना नदी के किनारे बसे हैं ।
चम्बल, बेतवा एवं केन सीधे गंगा में न मिलकर पहले यमुना में मिलती है और फिर यमुना गंगा नदी में मिल जाती है ।
Among the right-bank tributaries, Yamuna is the only river that originates from the Himalayas. All other tributaries come from the Peninsular Plateau. Yamuna is also the largest tributary. The cities of Delhi and Agra are situated on the banks of the Yamuna River. The Chambal, Betwa, and Ken rivers do not directly join the Ganga; they first merge with the Yamuna, which then flows into the Ganga River.
इटावा (उत्तर प्रदेश) – यमुना + चम्बल
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) – यमुना + बेतवा
बाँदा (उत्तर प्रदेश) – यमुना + केन
प्रयागराज (संगम) (पूर्व नाम इलाहाबाद) – यमुना + गंगा
टोंस एवं सोन नदी सीधे गंगा नदी में मिल जाती हैं ।
बांयी ओर से गंगा में मिलने वाली सहायक नदियां (tributaries on the left.) -
रामगंगा, गोमती, घाघरा, गंडक, कोसी तथा महानन्दा सभी गंगा में बांयी ओर से मिलने वाली सहायक नदियां हैं ।
नेपाल से आने वाली नदियाँ (Rivers coming from Nepal) :-
गंगा नदी किस राज्य में कितनी मार्ग तय करती है :-
1. उत्तराखंड : 310 किलोमीटर
2. उत्तर प्रदेश : 1140 किलोमीटर
3. बिहार : 445 किलोमीटर
4. बहुत छोटा हिस्सा झारखंड में
5. पश्चिम बंगाल : 520 किलोमीटर
पश्चिम बंगाल में फरक्का नामक जगह से यह बांग्लादेश में प्रवेश करती है।(It enters Bangladesh from a place called Faraqka in West Bengal.)
गंगा बेसिन क्षेत्र में देश की 40 फीसदी आबादी बसती है क्योंकि (The Ganga basin is inhabited by 40 per cent of the country's population.) :-
यह दुनिया की सबसे ऊर्वर क्षेत्र है।इसकी तुलना सिर्फ अमेरिका के मिसिसिपी घाटी से होती है। सहायक नदियों में भी सैंकड़ों धाराएं जुड़ती हैं। नेपाल से ही छह सौ धाराएं आती हैं।
This is one of the most fertile regions in the world, comparable only to the Mississippi Valley in the United States. Hundreds of streams join the tributaries, with six hundred streams coming from Nepal alone.
गंगा नदी में दो बड़े प्रोजेक्ट हैं -
टिहरी बांध और फरक्का बैराज।
यहां पर नमामि गंगे योजना भी चल रही है।
गंगा में 1971 में माल्दह और मुर्शिदाबाद के बीच में बैराज बनाया गया। जिनका नाम फरक्का बैराज है।यह काफी बड़ा फाटक है। इसे इसलिए बनाया गया, कि बैराज से पहले दाहिने तरफ पानी ले जा जा सके। हुबली में पोर्ट में पानी फ्लश किया जा सके। इससे नुकसान हुआ कि बांग्लादेश में पानी कम जा रहा है।
The Tehri Dam and Farakka Barrage are significant structures on the Ganga River. The Namami Gange project is also being implemented here. In 1971, a barrage was constructed on the Ganga between Malda and Murshidabad, known as the Farakka Barrage. This is a large gate structure, built to divert water to the right side before the barrage and to flush water into the Hooghly Port. However, this has caused a decrease in the water flow to Bangladesh, leading to negative consequences there.
भारत में हर साल जो सिल्ट गंगा में सौ डेढ़ सौ फीट की उड़ाही हो जाती थी। कुछ को समुद्र में बहा देता था। चूकि हिमालय से नदी निकलती है, तो वहां छोटे-छोटे भूकंप आते रहते हैं, भूस्ख्लन होता है, उसी के मिट्टी से गंगा बेसिन का विकास हुआ। लेकिन सिल्ट का डिपोजिशन इलाके में होने लगा।
In India, every year, the Ganga naturally used to dredge about a hundred to one hundred and fifty feet of silt, with some being carried away to the sea. Since the river originates from the Himalayas, small earthquakes and landslides occur there, and the soil from these events contributed to the development of the Ganga Basin. However, the deposition of silt has started to accumulate in the region.
बैराज बनाने के कारण सिल्ट का डिपोजीशन हुआ, इसकी वजह से बाढ़ और कटाव की समस्या बहुत होने लगी। जल जमाव इतना बढ़ता जा रहा है कि लंबे समय तक जल जमाव से उर्वरता समाप्त हो जाती है।जमीन के नीचे से रॉक्स ऊपर आ जाते हैं। इसकी वजह से मिट्टी स्लाइन या लवणीकृत हो जाती है। इसके कारण जमीन ऊसर हो जाती है।हर साल लाखों लाख हेक्टेयर जमीन ऊसर होती जा रही है।पर्यावरण विशेषज्ञ कपिल भट्टाचार्य ने बुक लिखा था और भविष्यवाणी की थी, वो सच हो रही हैं। और पूरा पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार और पूर्वी यूपी तक मिट्टी खराब हो रही है। कुछ फाटक भी टूट गए। बहुत विवाद चल रहा है। कुछ साल पहले बिहार सरकार ने विरोध किया था। दशकों से आंदोलन चल रहा है।साइंटिफिक सॉल्यूशन निकाला जाए।क्षकहा जा रहा है कि इस तरह के बैराज नहीं बनने चाहिए।
The construction of the barrage has led to the deposition of silt, causing significant problems with flooding and erosion. Waterlogging has increased to such an extent that prolonged water retention is destroying the soil's fertility. Rocks are rising to the surface from beneath the ground, leading to the salinization of the soil, which is rendering the land barren. Every year, millions of hectares of land are becoming unproductive. Environmental expert Kapil Bhattacharya had written a book and made predictions, which are now coming true. The soil is deteriorating from West Bengal to Bihar and eastern Uttar Pradesh. Some gates of the barrage have also broken, leading to much controversy. A few years ago, the Bihar government opposed the barrage. Movements against it have been ongoing for decades, and there is a call for a scientific solution. It is being suggested that such barrages should not be constructed.
मछली विवाद
पहले झींगा , जैसी बहुत सी मछलियां जिनकी ब्रिडिंग समुद्र में होती है, और फिर वापस गंगा ऊपर ऋषिकेश तक जाती रही हैं। आती जाती रहती हैं। हिल्स नदी की ब्रिडिंग इलाहाबाद से ऊपर ऋषिकेश तक होता था, लेकिन वापस समुद्र में रहती है। गंगा नदी में 80 प्रतिशत से ज्यादा मछलियां खत्म हो गईं।
First the shrimp, like many fish that are bridled in the sea, and then back to the Ganga up to Rishikesh. They keep coming. The bridling of the Hils river used to take place from Allahabad to Rishikesh above, but back to the sea. In the river Ganga, more than 80 per cent of the fish were lost. .
वैज्ञानिक डॉ. केएस बिलग्रामी ने 80 के दशक में ही लिख दिया था कि ये समस्या आएंगी। उनका कहना है कि बिहार, बंगाल और यूपी की 67 प्रतिशत प्रजाति की मछलियां खत्म् हो गईं। ऐसा लगता है अब कि जो भविष्यवाणी की थी, वह सब सच हुआ।
Scientist Dr. KS Bilgrami had written in the 80s that this problem would come. He said that 67 per cent of the species of fish in Bihar, Bengal and UP have been . It seems that all that was prophesied now has come true.
इस बीच में गंगा को अविरल बहने का नारा दिया है। लेकिन 16 बैराज बनाने का प्लान है, इलाहाबाद से नीचे तक। हालांकि इसका विरोध भी हो रहा है। चूंंकि हिमालय में हर साल सैंकड़ों की संख्या में छोटे-छोटी भूकंप आते हैं। उससे भूस्खलन होता है। उससे उपजाऊ मिट्टी आती है। जिससे गंगा घाटी बनी हैं।
In the meantime, the Ganga has been given the slogan of flowing Aviral. But there is a plan to build 16 barrages, from Allahabad to the bottom. However, there is opposition to it. Since hundreds of earthquakes occur in the Himalayas every year. It causes landslides . It brings fertile soil. This has made the Ganga Valley.
टिहरी बैराज में कहा गया था, कि तीन हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। लेकिन एक हजार मेगावाट से ज्यादा नहीं हुआ उत्पादन। हर साल बिजली उत्पादन घट रहा है।
It was said in the Tehri barrage that 3,000 MW of electricity will be generated . But more than a thousand MW has not been produced. Electricity generation is declining every year.
गंगा को अविरल बहने देना चाहिए। केंद्र सरकार ने कहा भी लेकिन व्यवहार में लगातार बैराज बन रहा है।इससे पानी का फ्लो कम होता गया।
The Ganga should be allowed to flow uninterrupted. The central government also said, but the barrage is constantly being built in the vo behavior. This reduced the flow of water.
यमुना
उद्गम : यमुनोत्री हिमानी
लंबाई : 1376 Km
गंगा में मिलती है : इलाहाबाद में
सहायक नदी - चम्बल, केन, बेतवा
यमुना को स्वच्छ करने के लिए यमुना एक्शन प्लान चल रहा है, जो जापान के सहयोग से है। यमुना का पानी बहुत गंदा है इस वक्त। क्योंकि ज्यादातर पानी तो दिल्ली और दूसरे राज्यों के पीने और सिंचाई के लिए चला जाता है। लेकिन इटावा के पास चंबल नदी जब मिलती है, तब यमुना का पानी कुछ साफ हो पाता है।
चंबल
उद्गम : विंध्य पर्वत, जानापाव की पहाड़ी से
लंबाई : 965 Km
यमुना में मिलती है : इटावा में
चंबल में घडियाल सेंच्यूरी है। एलीगेटर सेंच्यूरी।
कोसी
उद्गम : गोसाईधान शिखर
लंबाई : 730 Km
गंगा में :- कुर्सेला के पास(कटिहार जिला)
बेतवा
उद्गम : विन्ध्य पर्वत (रायसेन जिला)
लंबाई : 480 Km
गंगा में मिलती है : यमुना (हमीरपुर, यूपी)
सोन
उद्गम : मैकाल पर्वत
लंबाई : 780 Km
गंगा में मिलती है : गंगा में (पटना)
दामोदर नदी
उद्गम : टोरी (छोटानागपुर)
लंबाई : 541 Km
गंगा में मिलती है : हुगली नदी (कोलकाता)
अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु:-
By - Admin
भारत के लिए हीराकुंड बांध महत्वपूर्ण क्यों ?
By - Admin
भारत में निवास करने वाली जनजातियाँ का प्रमुख वर्णन