BPSC 70th Test Discussion New Batch will be Started From 5 June 2024. Mode- Offline + Conference. OFFLINE CENTRES- PATNA & PURNEA

Gurumantra GS Test-1(Science)

By - Priyanka Ma'am

At - 2024-01-28 06:44:11

1. निम्न पदार्थ में से कौन सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयोग किया जाता है ? (Which of the following substances is used in preserving food items?)

A. साइट्रिक एसिड

B. पोटेशियम क्लोराइड

C. सोडियम बेंजोएट

D. सोडियम क्लोराइड

2. निम्नलिखित में से कौन सा बेंजोइक अम्ल का सोडियम लवण होता है ?(Which of the following is the sodium salt of benzoic acid?)

A. सोडियम क्लोराइड

B. सिट्रिक एसिड

C. पोटेशियम क्लोराइड

D. सोडियम बेंजोएट

3. निम्नलिखित में से फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?(Which of the following is used to preserve fruit juice?)

A. एसिटिक एसिड

B. फार्मिक एसिड

C. सल्फ्यूरिक एसिड

D. सोडियम बेंजोएट

4. खाद्य पदार्थों के परिक्षण हेतु निम्नलिखित में से कौन सा प्रयुक्त होता है?(Which of the following is used for testing food items?)

A. बेंजोइक अम्ल

B. एसिटिलीन

C. सोडियम कार्बोनेट

D. सोडियम क्लोराइड

5. बेंजोइक अम्ल एरोमेटिक कार्बाॅक्सीलिक अम्ल है, इसका रासायनिक सूत्र क्या होता है?(Benzoic acid is an aromatic carboxylic acid, what is its chemical formula?)

A. C6H5COOH

B. CH4

C. C6H6

D. इनमें से कोई नहीं

6. किस वैज्ञानिक ने जीव जातियों के नामकरण हेतु द्विपद नामकरण के पद्धति बनाई थी?(Which scientist created the system of binomial nomenclature for naming species?)

A. कैरोलस लिनियस

B. ह्वीटेकर

C. अरस्तु

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

7. मोनेरा जगत के अंतर्गत किसको रखा जाता है?(Who is kept under the kingdom Monera?)

A. एककोशिकीय

B. बहुकोशिकीय

C. दोनों (Both)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

8. किस बैक्टीरिया को नील हरित शैवाल भी कहा जाता है?(Which bacteria is also called blue green algae?)

A. माइक्रोबैक्टीरिया

B. साइनोबैक्टीरीया

C. दोनों (Both)

D. इनमें से कोई नहीं (None of these)

9. निम्नलिखित में से कौन सरल अतिसूक्ष्मि तथा एक कोशिकीय आदि जीव है?(Which of the following is a simple microscopic and unicellular organism?)

A. जीवाणु (Bacteria)

B. मानव (Human)

C. कुत्ता (Dog)

D. हाथी (Elephant)

10. किस आधार पर जीव जीवाणु परपोषी तथा स्वपोषी दोनों होते हैं?(On what basis are living organisms both heterotrophic and autotrophic?)

A. पोषण के आधार पर (based on nutrition)

B. वायु के आधार पर (based on air)

C. बिछरण के आधार पर (based on dispersion)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

11. जीव वैज्ञानिकों ने पादप जगत तथा प्राणी जगत की जातियों की बड़ी संख्या में खोज निकाला ,संख्या की दृष्टि से अब तक ढूंढे हुए और पहचाने हुए जीवो में सबसे अधिक संख्या निम्नलिखित में से किसके है?(Biologists have discovered a large number of species of plants and animals. In terms of numbers, which of the following has the largest number of organisms discovered and identified so far?)

A. कवक (fungus)

B. पादप (Plant)

C. कीट (insect)

D. जीवाणु (Bacteria)

12. निम्नलिखित में से पादप जातियों की संख्या कितनी है?(What is the number of plant species among the following?)

A. 4 लाख

B. 10 लाख

C. 20 लाख

D. इनमें से कोई नही (none of these)

13. कथन (A):अमीबा, विभाजन द्वारा जनन करता है | (Statement (A): Amoeba reproduces by division.)

कारण (R): सभी एक कोशिकीय अजीव लैंगिक से जनन करते हैं | (Reason (R): All unicellular organisms reproduce sexually.)

कुट:

A. (A)और (R) दोनों सही है और (R),(A)का सही स्पष्टीकरण है| (Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A).

B. (A)और(R) दोनों सही है परंतु(R),(A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है| (Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A).)

C. (A)सही है परंतु (R)गलत है| ((A) is correct but (R) is wrong.)

D. (A) गलत है परंतु(R) सही है| ((A) is wrong but (R) is correct.)

14. गर्म रुधिर वाले जंतु में होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम को - गर्म रुधिर वाले जंतु में होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम को - (Warm blooded animals have the following which regulate their body temperature:)

A. वातावरण के तापक्रम से नीचे रखना है (to be kept below ambient temperature)

B. वातावरण के तापक्रम से ऊंचा रखते हैं (keep the temperature higher than the environment)

C. हमेशा एक साथ बनाए रखते हैं (always keep together)

D. वातावरण के तापक्रम को बराबर बनाए रखते हैं (maintain the same temperature of the environment)

15.निम्नलिखित में से असमतापी के अंतर्गत कौन सा जीव आता है? (Which of the following organisms comes under homeostasis?)

A. उभयचर (amphibian)

B. मनुष्य (Human)

C. हाथी (Elephant)

D. कुत्ता (Dog)

16. निम्नलिखित में से नील गाय किसके कुल में आती है?(In which of the following family does Nilgai belong?)

A. गाय (Cow)

B. बकरी (Goat)

C. भेड़ (lamb)

D. हिरण (Deer)

17. निम्नलिखित में से किस जंतु में खुर नहीं पाया जाता है ? (In which of the following animals hoof is not found?)

A. हिरण (Deer)

B. जेब्रा (Zebra)

C. घोड़ा. (Horse)

D. गीदड़ (jackal)

18. निम्नलिखित में से मानव सदृष्य लघुतम कपि है ?(Which of the following is the smallest human-like ape?)

A. चिंपांजी

B. गोरिल्ला

C. ओरांगुटान

D. गिवन

19. निम्नलिखित में से कौन एक कपि नहीं है? (Which of the following is not an ape?)

A. गोरिल्ला

B. लंगूर

C. ओरांगुटान

D. गिबन

20. निम्नलिखित में से सील किस जाति का पक्षी है ? (Seal is which species of bird among the following?)

A. मछली

B. पक्षी

C. स्तनपाई

D. इनमें से कोई नहीं

21.जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था?(Which scientist first used the word biology?)

A. अरस्तु

B. लैमार्क

C. डार्विन

D. इनमें से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से मधुमक्खी पालन का अध्ययन क्या कहलाता है? (Which of the following is the study of beekeeping called?)

A. पीसी कल्चर

B. सेरीकल्चर

C. एपीकल्चर

D. हॉर्टिकल्चर

23. प्रसिद्ध ग्रीक दार्शनिक वैज्ञानिक इसके कल में जीव विज्ञान का क्रमबुद्ध ज्ञान के रूप में विकास हुआ उन्होंने सर्वप्रथम पौधे और जंतुओं के जीवन के पशुओं के विषय में विचार दिए हैं ,निम्नलिखित में से वह है?(Famous Greek philosophical scientist, in his time, biology developed as systematic knowledge. He first gave ideas about plant and animal life, he is one of the following.)

A. मार्शल

B. डार्विन

C. अरस्तु

D. लैमार्क

24. Systems naturae पुस्तक में संपूर्ण जीवधारियो को जो जगत में पादप जगत एवं जंतु जगत में विभाजित किया है ,वह है-In the book Systems naturae, the whole living beings in the world have been divided into plant kingdom and animal kingdom, that is-

A. अरस्तु

B. लैमार्क

C. डार्विन

D. लीनियस

25. निम्नलिखित में से आधुनिक वर्गीकरण का पिता किसे कहा जाता है ? (Who among the following is called the father of modern classification? )

A. अरस्तु

B. लैमार्क

C. डार्विन

D. लीनियस

26. सन् 1839 ईस्वी में किस वैज्ञानिक ने जीव द्रव का नामकरण किया थे? (Which scientist named the biological fluid in 1839 AD?)

A. पुरकिंजे

B. स्वान

C. हिस्टोन

D. बिर्चो

27. मानव शरीर में तरल गंधहिन रंगीन परभासी लसलसा वजन युक्त पदार्थ पाए जाते हैं जिनके द्वारा जैविक क्रियाएं होती है निम्न में क्या कहलाते हैं ?(Liquid, odorless, colourful, translucent and sticky substances are found in the human body through which biological activities take place. What are the following called?)

A. जीव द्रव्य

B. केंद्रक

C. कोशिका भित्ति

D. अंत:द्रव्यी जालिका

27. निम्नलिखित में से जीवन का भौतिक आधार किसे कहा जाता है ?(Which of the following is called the physical basis of life?)

A. केंद्रक द्रव

B. कोशिका द्रव्य

C. कोशिका

D. जीवद्रव्य

28.जीव द्रव को जीवन का भौतिक आधार कहा गया है और यह दो भागों में बाटे होते हैं जिसमे कोशिका द्रव्य निम्न में से कहां पाई जाती है? (Biological fluid has been called the physical basis of life and is divided into two parts, in which of the following is the cellular fluid found?)

A. केंद्रक एवं कोशिका झिल्ली के बीच (between the nucleus and the cell membrane)

B. कोशिका झिल्ली एवं कोशिका के बीच (between cell membrane and cell)

C. कोशिका भित्ति (cell wall)

D. कोशिका झिल्ली (cell membrane)

29.निम्नलिखित में से वह कौन से भाग है जिसमें 99% भाग निम्न चार तत्वों ऑक्सीजन, कार्बन ,हाइड्रोजन और नाइट्रोजन से मिलकर बना होता है?(Which of the following is that part in which 99% part is made up of the following four elements oxygen, carbon, hydrogen and nitrogen?)

A. कोशिका द्रव्य (cytoplasm)

B. केंद्रक द्रव्य (nuclear substance)

C. कोशिका भित्ति (cell wall)

D. जीव द्रव्य (life substance)

30.मानव शरीर का कौन सा भाग लगभग 80% जल का बना होता है?(Which part of the human body is made up of approximately 80% water?)

A. अंतः द्रव्य जालिका (endoplasmic reticulum)

B. कोशिका भित्ति (cell wall)

C. जीव द्रव्य (life substance)

D. कोशिका झिल्ली (cell membrane)

31.जीव द्रव्य में कार्बनिक एवं अकार्बनिक यौगिक को का अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है?(What is the ratio of organic and inorganic compounds in living matter?)

A. 80:77

B. 81:19

C. 82:29

D. 83:40

32. कोशिका के जीवन की सबसे छोटी कार्यात्मक एवं संरचनात्मक इकाई है, इसे पहली बार किसने किसने वर्णन किया?(Cell is the smallest functional and structural unit of life. Who described it for the first time?)

A. एंटोनवान लिवेनहॉक

B. थियो डर

C. रुडोल्फ

D. बिर्चो

33. निम्न में से साइटोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?(Which of the following is studied in cytology?)

A. कोशिका द्रव्य (cytoplasm)

B. जीव द्रव्य (life substance)

C. कोशिका (cell)

D. कोशिका झिल्ली (cell membrane)

34. सन् 1665 ईस्वी में कोशिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस अंग्रेजी वैज्ञानिक ने दिया ?(Which English scientist first used the word cell in 1665 AD?)

A. रॉबर्ट ब्राउन

B. रॉबर्ट बुक

C. स्लाइडेन

D. इनमें से कोई नहीं

35. निम्नलिखित में से सबसे छोटी कोशिका जीवाणु का क्या नाम है?(What is the name of the smallest cell bacterium among the following?)

A. माइकोप्लाज्मा जेनिटेलियम (mycoplasma genitalium)

B. माइकोप्लाज्मा गैलिसेप्टिकमा (mycoplasma galliseptica)

C. न्यूरॉन (neuron)

D. कोशिका (cell)

36. सबसे छोटी कोशिकाएं जीवाणु माइकोप्लाज्मा है तो तो मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन सी होती है?(The smallest cell is the bacterium mycoplasma, so which is the longest cell in the human body?)

तंत्रिका तंत्र (Nervous system)

कोशिका झिल्ली (cell membrane)

माइटोकांड्रिया (mitochondria)

रेटिकुलम (reticulum)

37. निम्नलिखित में से सबसे बड़ी कोशिका झिल्ली किसकी होती है ?(Which of the following has the largest cell membrane?)

A. मानव ( human)

B. शुतुरमुर्ग के अंडे की (ostrich eggs)

C. गाय (Cow)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

38. निम्नलिखित में से किसने कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन 1838 - 39 ईस्वी में दिया था ,लेकिन उनके सिद्धांत को असफल बताया गया?(Who among the following propounded the cell theory between 1838 and 39 AD, but his theory was declared unsuccessful?)

A. मैथियस स्लेडेन और स्वान

B. रॉबर्ट हुक

C. हिस्टोन

D. अरस्तु

39. किस वैज्ञानिक ने स्पष्ट किया की कोशिका विभाजित होती है और नई कोशिकाओं का निर्माण पूर्व स्थित कोशिकाओं के विभाजन से होता है?(Which scientist explained that cells divide and new cells are formed by the division of existing cells?)

A. मैथियस स्लेडेन और स्वान

B. रॉबर्ट हुक

C. हिस्टोन

D. रुडोल्फ विरचो

40. कोशिकाएं दो प्रकार की होती है ,निम्नलिखित में से है-(There are two types of cells, which are as follows)-

A. प्रोकैरियोटिक

B. यूकैरियोटिक

C. दोनों (Both)

D. इनमें से कोई नहीं(none of these)

41.कोशिकाएं दो भागों में बड़ी होती है यूकैरियोटिक और प्रोकैरियोटिक , निम्न में से किसमें हिस्टोन प्रोटीन नहीं पाई जाती है ? (Cells are divided into two parts, eukaryotic and prokaryotic, in which of the following histone proteins are not found?)-

A. यूकेरियोटिक

B. प्रोकैरियोटिक

C. दोनों (Both)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

42. निम्नलिखित में से कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?(Of the following the cell wall is made up of?)

A. सैलूलोज (cellulose)

B. हरित लवक (chlorophyll)

C. क्लोरोप्लास्ट (chloroplast)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

43. निम्नलिखित में से किसमें माइटोकांड्रिया अनुपस्थित होती है ?(In which of the following mitochondria are absent?)

A. प्रोकैरियोटिक

B. यूकैरियोटिक

C. दोनों (Both

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

44. इंडोप्लाजमिक रेटिकुलम किस कोशिका में उपस्थिति होती है?(Endoplasmic reticulum is present in which cell?)

A. प्रोकैरियोटिक (prokaryotic)

B. यूकैरियोटिक (eukaryotic)

C. कोशिका भित्ति (cell wall)

D. जीव द्रव्य (life substance)

45. निम्नलिखित कोशिकाओं में से किस में लिंग प्रजनन की क्षमता पाई जाती है?(In which of the following cells is the capacity for sexual reproduction found?)

A. प्रोकैरियोटिक (prokaryotic)

B. यूकैरियोटिक (eukaryotic)

C. कोशिका झिल्ली (cell membrane)

D. अग्नाशय (pancreas)

46.पाचन तंत्र में भोजन के पाचन के संपूर्ण क्रियाएं पांच अवस्थाओं से गुजरता है, भोजन को मुख में लेना क्या कहलाता है? (In the digestive system, the entire process of digestion of food goes through five stages. What is taking food in the mouth called?)

A. पाचन (digestion)

B. अंत:ग्रहण (ingestion)

C. अवशोषण (absorption)

D. स्वांगीकरण (assimilation)

47. आमाशय में भोजन लगभग 4 घंटे तक रहता है भोजन की आमाशय में भोजन को आमाशय में पहुंचने पर पाइलोरीक ग्रंथियां कौन सी रस निकलती है?(Food remains in the stomach for about 4 hours. Which juice does the pyloric glands secrete when the food reaches the stomach?)

A. जठर रस (Gastric juice)

B. पेप्सिन (pepsin)

C. रेनिन (renin)

D. पेराकेसिनेट (percaseinate)

48. आमाशय के ऑक्सन्टिक कोशिकाओं से कौन सी रस निकलती है जो भोजन के साथ आए हुए जीवाणुओं को नष्ट कर देता है?(Which juice is released from the oxyntic cells of the stomach which destroys the bacteria coming with the food?)

A. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

B. लैक्टिक एसिड

C. ऑक्सैलिक अम्ल

D. कार्बनिक अम्ल

49. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल भोजन के माध्यम को अम्लीय बना देता है ,जिससे लार में कौन सी क्रिया समाप्त हो जाती है (Hydrochloric acid along with food makes the food medium acidic, due to which which function of saliva gets eliminated?)

A. टायलिन की क्रिया (action of tylin)

B. प्रोटीन को खंडित करने की क्रिया ( protein breakdown)

C. अम्ल स्रावित करने की क्रिया (acid secretion process)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

50. पेप्सिन प्रोटीन को खंडित कर सरल पदार्थ में परिवर्तित कर देता है और टेनिन दूध की घुली हुई प्रोटीन कसिनोजेन को ठोस प्रोटीन के रूप में बदल देता है,वह है-(Pepsin breaks down proteins and converts them into simpler substances and tannin converts the dissolved milk protein carcinogen into solid protein, that is-)

A. कैल्शियम पैराकसिनेट

B. कैल्शियम कार्बोनेट

C. कैल्शियम बाइकार्बोनेट

D. सोडियम कार्बोनेट

Verma Centre, 603, 6th floor, Boring Road Patna,01

College Chowk, Near Purnia University, Purnea, 854301

Contact- 9135904639

Comments

Releted Blogs

Sign In Download Our App