BPSC 70th Test Discussion New Batch will be Started From 5 June 2024. Mode- Offline + Conference. OFFLINE CENTRES- PATNA & PURNEA

Gurumantra GS Test-2(History)

By - Gurumantra Civil Class

At - 2024-01-28 06:42:03

1. इनमें से किन के मदद से जहाँदर खां ने 1712 ईस्वी में जजिया कर समाप्त कर दिया था? (With the help of which of the following did Jahandar Khan abolish Jizya tax in 1712 AD?)

A. जुल्फिकार खां

B. अब्दुल्लाह खां

C. हुसैन खां

D. चिनकिलीच खां

2. फर्रूखसियर, जो कि 1712 ईस्वी में मुगल बादशाह बना था एवं उन्होंने उस समय के सबसे शक्तिशाली सरदार 'सैयद बंधु' की शक्तियों को तोड़ने का प्रयास किया, जिस कारण सैयद बंधुओं ने उन्हें 1719 ईसवी में उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सैयद बंधु ने किन्हें अगला मुगल बादशाह बनाया ? (Farrukhsiyar, who became the Mughal emperor in 1712 AD, tried to break the powers of the most powerful chief of that time, the Syed brothers, due to which the Syed brothers killed him in 1719 AD. After this, whom did the Syed brothers make the next Mughal emperor?)

A. जहांदर शाह

B. मुहम्मदशाह

C. अकबर द्वितीय

D. बहादुर शाह द्वितीय

3. मुर्शिद कुली खां जोकि औरंगजेब के शासनकाल में बंगाल का दीवान था, उन्हें बंगाल का सूबेदार किसने बना दिया था?(Who made Murshid Quli Khan, who was the Diwan of Bengal during the reign of Aurangzeb, the Subedar of Bengal?)

A. फर्रूखसियर

B. सैयद बंधु

C. मुहम्मदशाह

D. जहाँदर शाह

4. सआदत खां जोकि एक छोटा सा मुगल अफसर था, उन्हें सैयद बंधुओं को उखाड़ फेंकने में मदद के बदले अवध का सूबेदार बना दिया गया था। उन्हें कब बनाया गया था ? (Saadat Khan, a minor Mughal officer, was made the governor of Awadh in return for his help in overthrowing the Syed brothers. When were they created?)

A. 1724

B. 1719

C. 1720

D. 1722

5. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु जिन्होंने लड़ाकू सिखों के एक समूह का गठन किया, मगर औरंगजेब के शासनकाल में अपना राज्य स्थापित नहीं कर पाये। वह कौन थे ? (The tenth and last Guru of the Sikhs, who formed a group of militant Sikhs but could not establish his kingdom during the reign of Aurangzeb. Who was he?)

A. गुरु तेग बहादुर

B. गुरु अर्जुन देव

C. गुरु हरगोविंद

D. गुरु रामदास

6. अलीवर्दी खां बंगाल का नवाब बना ? (Alivardi Khan became the Nawab of Bengal?)

A. 1740 ई.

B. 1742 ई.

C. 1746 ई.

D. 1748 ई.

7. अंग्रेजों और सिराजुद्दोला के बीच प्लासी का युद्ध हुआ ? (Battle of Plassey took place between the British and Siraj-ud-Dola?)

A. 23 जून 1757 ईस्वी

B. 23 अक्टूबर 1757 ईस्वी

C. 22 अगस्त 1757 ईस्वी

D. 15 मार्च 1757 ईस्वी

8. बंगाल में दोहरी सरकार अर्थात एक साथ दो सत्ताएं 'अंग्रेज और नवाब ' कब शासन कर रही थी ? (When was the dual government i.e. two powers 'British and Nawab' ruling simultaneously in Bengal?)

A. 1770 से 1773

B. 1765 से 1772

C. 1772 से 1773

D. 1773 से 1781

9. अंग्रेजों ने सिंधु को ब्रिटिश शासन में मिला लिया? (The British annexed Indus to British rule?)

A. 1843

B. 1856

C. 1839

D. 1862

10. 1765 से 1785 तक अंग्रेज भारत में अपने क्षेत्रों पर विस्तार नहीं कर पाए किंतु अपने राजनीतिक प्रभाव को बढ़ाने में सफल रहे। इसके उपरांत वेलेजली गवर्नर जनरल बने जिसके बाद उसने राज्य विस्तार की पुनः शुरुआत की । वेलेजली कब गवर्नर जनरल बना था ? (From 1765 to 1785, the British were not able to expand their territories in India but were successful in increasing their political influence. After this, Wellesley became the Governor General, after which he restarted the state expansion. When did Wellesley become Governor General?)

A. 1785 ईस्वी

B. 1786 ईस्वी

C. 1798 ईस्वी

D. 1791 ईस्वी

11. भारत के मामलों में ब्रिटिश सरकार का पहला और सीधा हस्तक्षेप था? (What was the first and direct intervention of the British Government in the affairs of India?)

A. रेगुलेटिंग एक्ट 1773

B. रेगुलेटिंग एक्ट 1784

C. 1858 ईस्वी का भारत शासन अधिनियम

D. 1833 का राजपत्र

12. पीट्स इंडिया एक्ट कब लागू हुआ था ? (When was Pete's India Act implemented?)

A. 1781

B. 1784

C. 1793

D. 1833

13. स्थाई बंदोबस्त जो कि लॉर्ड कॉर्नवालिस लागू ने किया था, यह कब किया था ? (When was the Permanent Settlement implemented by Lord Cornwallis?)

A. 1793 ईस्वी

B. 1792 ईस्वी

C. 1797 ईस्वी

D. 1799 ईस्वी

14. इनमें से कौन-कौन 17वीं और 18वीं सदियों में भारत के जहाज निर्माण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध थे? (Which of the following were famous as the shipbuilding centers of India in the 17th and 18th centuries?)

A. गोवा और सूरत

B. ढाका और चटगांव

C. सतगांव, मछलीपट्टनम और ढाका

D. इनमें से सभी

15. किस वर्ष कानून बनाकर हिंदू विधवा को पून: विवाह करने की छूट दी ? (In which year a law was made allowing Hindu widows to remarry?)

A. 1843

B. 1829

C. 1853

D. 1856

16. भारत माता का प्रकाशन किनके द्वारा किया गया था? (By whom was Bharat Mata published?)

A. अजीत सिंह

B. सुभाष चंद्र बोस

C. ईश्वर चंद्र विद्यासागर

D. राजा राममोहन राय

17. गांधी जी केवल एक बार कांग्रेस के बेलगांव अधिवेशन के अध्यक्ष बने थे। वह कब अध्यक्ष बने थे ? (Gandhiji became the president of the Belgaum session of Congress only once. When did he become the president?)

A. 1928 ईस्वी

B. 1919 ईस्वी

C. 1922 ईस्वी

D. 1924 ईस्वी

18. कोलकाता के हिंदू कॉलेज की स्थापना राजा राममोहन राय, डेविड हेयर, रासमय दत्त, वैद्यनाथ मुखोपाध्याय, सर एडवर्ड हाइड ईस्ट एवं अन्य शिक्षाविद द्वारा किया गया था । यह कब किया गया था ? (The Hindu College of Kolkata was founded by Raja Rammohan Roy, David Hare, Rasmay Dutt, Vaidyanath Mukhopadhyay, Sir Edward Hyde East and other educationists. When was this done?)

A. 1817 ईस्वी

B. 1819 ईसवी

C. 1821 ईसवी

D. 1824 ईसवी

19. इनमें से कौन सा कथन असत्य है ? (Which of these statements is false?)

A. डॉ मजूमदार द्वारा 1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के रूप में स्वीकार नहीं किया गया है। (The rebellion of 1857 has not been accepted as a national independence movement by Majumdar.)

B. प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही विनोबा भावे थे। (The first individual Satyagrahi was Vinoba Bhave.)

C. दूसरे व्यक्तिगत सत्याग्रही जवाहरलाल नेहरू थे । (The second individual Satyagrahi was Jawaharlal Nehru.)

D. दूसरे व्यक्तिगत सत्याग्रह महात्मा गांधी थे। (The second individual Satyagraha was Mahatma Gandhi.)

20. किस शासन अधिनियम के द्वारा द्वैध शासन को प्रांत स्तर से समाप्त करके केंद्र स्तर पर लागू कर दिया गया था ? (By which governance act was dyarchy abolished at the provincial level and implemented at the central level?)

A. भारत शासन अधिनियम 1919

B. भारत सरकार अधिनियम 1935

C. भारत शासन अधिनियम 1858

D. भारत शासन अधिनियम उन्नीस सौ नौ

E. इनमें से कोई नहीं या एक से अधिक

21. न्यायमूर्ति रानाडे एवं अन्य लोगों ने मिलकर 'पूना सार्वजनिक सभा' की स्थापना की। इन्होंने कब स्थापना किए थे ? (Justice Ranade and others together established 'Poona Sarvajanik Sabha'. When were they established?)

A. 1870 ईस्वी

B. 1875 ईस्वी

C. 1884 ईसवी

D. 1865 ईस्वी

22. इनमें से कौन सा कथन असत्य है? (Which of these statements is false?)

A. संयुक्त प्रांत में 1920 में किसान सभा आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोगों में बाबा रामचंद्र शामिल थे । (Baba Ramchandra was one of the prominent people associated with the Kisan Sabha movement in the United Province in 1920.)

B. बाबा रामचंद्र 1921 के एक आंदोलन से भी जुड़े हुए थे। (Baba Ramchandra was also associated with a movement of 1921.)

C. एक आंदोलन होने का मुख्य कारण लगान दरों का अत्यधिक होना था, निर्धारित दरों से 50% अधिक लगान लिया जाता था। (The main reason for the movement was the exorbitant rent rates, which were 50% more than the prescribed rates.)

D. एका आंदोलन प्रतीकात्मक धार्मिक अनुष्ठानों द्वारा चिन्हित किया गया था। (The Eka movement was marked by symbolic religious rituals.)

23. 'दादा भाई नौरोजी' ने लंदन में 'ईस्ट इंडिया एसोसिएशन' का गठन किया था। यह कब किया था ? ('Dada Bhai Naoroji' had formed 'East India Association' in London. When was this done?)

A. 1866 ईसवी

B. 1884 ईसवी

C. 1850 ईसवी

D. 1872 ईसवी

24. आनंद चार्लू ने 'मद्रास महाजन सभा' के गठन में भागीदारी लिए थे। वह कब भागीदारी लिए थे ? (Anand Charlu took part in the formation of 'Madras Mahajan Sabha'. When did he participate?)

A. 1864 ईसवी

B. 1850 ईस्वी

C. 1886 ईसवी

D. 1884 ईस्वी

25. 1920 के कोलकाता के कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में असहयोग आंदोलन को स्वीकृति प्रदान की गई थी, इस अधिवेशन का आयोजन किन के अध्यक्षता में किया गया था? (The non-cooperation movement was approved in the special session of the Congress in Kolkata in 1920. Under whose chairmanship was this session organized?)

A. मौलाना अबुल कलाम आजाद

B. डॉ राजेंद्र प्रसाद

C. लाला लाजपत राय

D. मोतीलाल नेहरू

26. 'प्रताप मुदलियार चरित्रम' जोकि शैमुएल वी. पिल्लई द्वारा लिखित तमिल भाषा का पहला उपन्यास है । इसका प्रकाशन कब हुआ था ? ('Pratap Mudaliar Charitram' which is the first novel in Tamil language written by Samuel V. Pillai. When was it published?)

A. 1879

B. 18 81

C. 1812

D. 1818

27. द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध जो कि लॉर्ड वेलेजली के शासनकाल के दौरान लड़ा गया था। यह कब लड़ा गया था? (The Second Anglo Maratha War was fought during the reign of Lord Wellesley. When was it fought?)

A. 1808- 1810

B. 1803- 1805

C. 1808 - 1815

D. 1810 - 1812

28. इनमें से कौन सा कथन असत्य है? (Which of these statements is false?)

A. बंगाल विभाजन के दिन को पूरे बंगाल में राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया गया ।(The day of partition of Bengal was observed as national mourning day throughout Bengal.)

B. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में प्रावधान था कि देसी रियासतों पर ब्रिटिश संप्रभुता समाप्त हो जाएगी और वे भारत या पाकिस्तान में सम्मिलित होने अथवा स्वतंत्र बने रहने का निर्णय स्वयं ले सकेगी। (There was a provision in the Indian Independence Act 1947 that British sovereignty over the princely states would end and they would be able to decide for themselves whether to join India or Pakistan or remain independent.)

C. 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों की प्रति साझा घृणा ही एकमात्र कारण था कि विद्रोहियों को एक दूसरे से जुड़े हुए था, उनका कोई ताजा राजनीतिक परिपेक्ष्य या भविष्य के लिए कोई साझा दृष्टिकोण नहीं था। (In the Revolt of 1857, a shared hatred of the British was the only reason that kept the rebels connected, they had no fresh political perspective or shared vision for the future.)

D. नेहरू रिपोर्ट ने भारत को संपूर्ण स्वतंत्र, संप्रभु देश का दर्जा दिए जाने का प्रावधान किया था। (The Nehru Report had made a provision to give India the status of a completely independent, sovereign country.)

29. राजा राममोहन राय ने आत्मीय सभा की स्थापना कोलकाता में कब किए थे ? (When did Raja Ram Mohan Roy establish Atmiya Sabha in Kolkata?)

A. 1815

B. 1817

C. 1819

D. 1821

30. इनमें से किन के साथ अब्दुल कलाम आजाद ने भारतीय राष्ट्र कांग्रेस की तरफ से कैबिनेट मिशन के साथ वार्ता किए थे ? (With which of the following did Abdul Kalam Azad hold talks with the Cabinet Mission on behalf of the Indian National Congress?)

1. जवाहरलाल नेहरू

2. सरदार वल्लभभाई पटेल

3. महात्मा गांधी

A. केवल 1

B. केवल 1 और 2

C . केवल 3

D. केवल 2 और 3

31. साइमन आयोग जिन में एक भी भारतीय सदस्य शामिल नहीं थे, इन्हें 1927 ईस्वी में भारत में शासन व्यवस्था में सुधार सुलझाने के लिए भेजा गया था। इनमें से किस-किस ने इसका बहिष्कार किया था? (The Simon Commission, which did not include a single Indian member, was sent in 1927 AD to resolve reforms in the governance system in India. Which of these had boycotted it?)

A. कॉन्ग्रेस

B. मुस्लिम लीग

C. लाला लाजपत राय और भगत सिंह

D. इनमें से सभी

32. 'यंग बंगाल आंदोलन' जो कि एक परिचर्चा सोसाइटी थी, जिसने 'स्वतंत्र विचार एवं स्वतंत्र अभिव्यक्ति' के लिए मंच प्रदान किया। इसकी स्थापना किसने किया था ? ('Young Bengal Movement' which was a discussion society, which provided a platform for 'free thought and free expression'. Who founded it?)

A. हेनरी वीवीयन डिरोजियो

B. सर एडवर्ड हाइट

C. एनी बेसेंट

D. सुभाष चंद्र बोस

33. इनमें से कौन सा कथन असत्य है? (Which of these statements is false?)

A. तेज बहादुर सप्रू, डॉक्टर बी. आर अंबेडकर एवं मोतीलाल नेहरू ने सभी गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया था। (Tej Bahadur Sapru, Dr. B. R Ambedkar and Motilal Nehru participated in all the Round Table Conferences.)

B. गांधी जी ने पहले गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था। (Gandhiji had not participated in the first Round Table Conference.)

C. पहला गोलमेज सम्मेलन गांधी इरविन के साथ वार्ता से पहले आयोजित किया गया था । (The first Round Table Conference was held before Gandhi's talks with Irwin.)

D. गांधीजी दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लिए थे। (Gandhiji participated in the second Round Table Conference.)

34. महात्मा गांधी ने रोलेट एक्ट के विरोध में जलियांवाला बाग नरसंहार से पहले एक बड़े और शक्तिशाली हड़ताल का आह्वान किया था। यह कब किया था ? (Mahatma Gandhi had called for a big and powerful strike before the Jallianwala Bagh massacre in protest against the Rowlatt Act. When was this done?)

A. 6 अप्रैल 1919

B. 9 अप्रैल 1919

C. 13 अप्रैल 1919

D. 11 अप्रैल 1919

35. आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा 1875 ई. में किए गए थे। कहां पर किए गए थे ? (Arya Samaj was founded by Swami Dayanand Saraswati in 1875 AD. Where were they done?)

A. बांबे

B. पुणे

C. कोलकाता

D. मद्रास

36. इनमें से कौन सा कथन असत्य है ?

A. स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना किए थे।

B. स्वामी दयानंद सरस्वती ने ब्रह्म समाज की स्थापना किए थे ।

C. स्वामी दयानंद सरस्वती अंतर जाति विवाह और विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन प्रदान किए थे ।

D. स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना 1875 ईस्वी में बाम्बे में किए थे ।

37. दो होम रूल लीग की स्थापना 1916 में किए गए थे। एक बाल गंगाधर तिलक द्वारा एवं दूसरा एनी बेसेंट द्वारा। बाल गंगाधर तिलक द्वारा अप्रैल 1916 में किए गए थे, एनी बेसेंट द्वारा 1916 के किस माह में किए गए थे ? (Two Home Rule leagues were founded in 1916. One by Bal Gangadhar Tilak and the other by Annie Besant. It was done by Bal Gangadhar Tilak in April 1916, in which month of 1916 it was done by Annie Besant?)

A. अप्रैल

B. जुलाई

C. सितंबर

D. नवंबर

38. किस अधिनियम के द्वारा भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सालाना ₹100000 की व्यवस्था की गई ? (Through which Act, a provision of ₹ 100,000 was made annually to promote education in India?)

A. 1813

B. 1833

C. 1853

D. 1858

39. किस चार्टर एक्ट के द्वारा यह घोषणा किया गया कि कोई भी भारतीय, कंपनी के तहत सरकारी पदों पर नियुक्त हो सकता है? (By which Charter Act was it declared that any Indian could be appointed to government posts under the Company?)

A. 1773

B. 1793

C. 1833

D. 1858

40. 1931 के गांधी इरविन समझौता के बाद महात्मा गांधी नागरिक अवज्ञा आंदोलन को निरस्त करने और दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए सहमत हुए। यह समझौता कब हस्ताक्षरित हुए? (After the Gandhi-Irwin Pact of 1931, Mahatma Gandhi agreed to abort the Civil Disobedience Movement and participate in the Second Round Table Conference. When was this agreement signed?)

A. 12 मार्च

B. 8 मार्च

C. 11 मार्च

D. 19 मार्च

41 . इनमें से कौन सा कथन सत्य है?

A. धर्म शास्त्रों द्वारा समुद्री यात्रा पर प्रतिबंध ने भारत के दक्षिण पूर्व एशिया एवं चीन के साथ विदेशी व्यापार में कोई हस्तक्षेप नहीं किया।

B. धर्म शास्त्रों द्वारा समुद्री यात्रा पर प्रतिबंध ने भारत के दक्षिण पूर्व एशिया एवं चीन के साथ विदेशी व्यापार में नकारात्मक प्रभाव डाला

C. दक्षिण भारत व दक्षिण पूर्व एशिया के बीच छठी शताब्दी से व्यापार में बढ़ोतरी हुई

D. 1813 का चार्टर एक्ट के अनुसार कंपनी का चीन के साथ व्यापार पर एकाधिकार बना रहा था।

42. डॉक्टर अंबेडकर ने 'बहिष्कृत हितकारिणी सभा' की स्थापना किए थे एवं ज्योतिबा फुले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना किए थे । हरिजन सेवक संघ की स्थापना किन्होंने किए थे ? (Dr. Ambedkar had founded 'Bahishkrit Hitkarini Sabha' and Jyotiba Phule had founded Satyashodhak Samaj. Who founded Harijan Sevak Sangh?)

A. डॉ बी . आर अंबेडकर

B. सावित्रीबाई फुले

C. ज्योतिबा बाई फुले

D. महात्मा गांधी

43. साइमन कमीशन जिसमें सभी सदस्य अंग्रेज थे, जिनका विरोध कांग्रेसी एवं मुस्लिम लीग ने लाला लाजपत राय के नेतृत्व में साथ में मिलकर किया था। इसके विरोध में लाला लाजपत राय ने लाहौर में छात्रों के साथ बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। यह कब किया था? (Simon Commission, in which all the members were British, was opposed by the Congress and the Muslim League together under the leadership of Lala Lajpat Rai. In protest against this, Lala Lajpat Rai had organized a huge protest with the students in Lahore. When was this done?)

A. 30 अक्टूबर 1928

B. 31 अक्टूबर 1928

C. 25 सितंबर 1928

D. 28 सितंबर 1928

44. इनमें से कौन दलित लोगों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्रों की मांग किए थे ? (Who among the following demanded separate constituencies for Dalit people?)

A. डॉक्टर बी . आर अंबेडकर

B. महात्मा गांधी

C. मोहम्मद अली जिन्ना

D. ज्योतिबा बाई फुले

45. रॉयल भारतीय नौसैनिक विद्रोह हुआ था ? (When did the Royal Indian Naval Mutiny take place?)

A. 28 फरवरी 1946

B. 18 फरवरी 1946

C. 24 फरवरी 1946

D. 22 फरवरी 1946

46. कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन 1920 में असहयोग प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। यह प्रस्तुत किसके द्वारा किया गया था? (The non-cooperation resolution was presented in the Nagpur session of Congress in 1920. By whom was it presented?)

A. जवाहरलाल नेहरू

B. मोतीलाल नेहरू

C. सी . आर दास

D. डॉ राजेंद्र प्रसाद

47. वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम 1878 किस भाषा के समाचार पत्रों पर लागू नहीं होता था ?

A. अंग्रेजी

B. बंगाली.

C. उर्दू

D. फारसी

48. 'भारतीय सांविधिक आयोग' ब्रिटिश संसद के 7 सदस्यों का समूह था, इसे भारत में संवैधानिक सुधारों का अध्ययन करने के लिए कब भेजा गया था ? ('Indian Statutory Commission' was a group of 7 members of the British Parliament, when was it sent to study constitutional reforms in India?)

1928

1926

1942

1946

49. भारतीय सिविल सेवा का सदस्य बनने वाले पहले भारतीय सत्येंद्र नाथ टैगोर थे । उनका चयन कब हुआ था ? (The first Indian to become a member of the Indian Civil Service was Satyendra Nath Tagore. When was he selected?)

A. अगस्त 1863

B. जून 1863

C. सितंबर 1863

D. दिसंबर 1863

50. प्रार्थना समाज की स्थापना वर्ष 1864 ई. में आत्माराम पांडुरंग द्वारा की गई थी, जिसमें बाद में एम.जी रानाडे जुड़े । वह कब जुड़े थे ? (Prarthana Samaj was founded in the year 1864 by Atmaram Pandurang, which was later joined by MG Ranade. When did he join?)

A. 1872

B. 1865

C. 1868

D.1870

Verma Centre, 603, 6th floor, Boring Road Patna,01

College Chowk, Near Purnia University, Purnea, 854301

Contact- 9135904639

Comments

Releted Blogs

Sign In Download Our App