BPSC 70th Test Discussion New Batch will be Started From 5 June 2024. Mode- Offline + Conference. OFFLINE CENTRES- PATNA & PURNEA

Gurumantra GS Test -3(Science)

By - Priyanka Ma'am

At - 2024-01-28 06:42:51

1. निम्नलिखित में से मूल मात्रकों की संख्या कितनी होती है? (What is the number of basic units among the following?)

A. 6

B. 7

C. 8

D. 10

2. लंबाई का एसआई मात्रक मीटर है ,ज्योति तीव्रता का एस आई मात्रक निम्नलिखित में से होती है -(The SI unit of length is meter, the SI unit of luminous intensity is which of the following -)

 

A. किलोग्राम

B. सेकंड 

C. एम्पियार

D. कैंडेला

3. भौतिक राशियों के मापन के लिए निम्नलिखित में से कितनी पद्धतियां है?(How many of the following methods are there for measurement of physical quantities?)

A. 1

B. 3

C. 5

D. 4

4.एस.आई के मूल मात्रकों की संख्या सात  है तो ऐसा ही पद्धति में संपूरक मात्रकों की संख्या कितनी है?(If the number of basic units of SI is seven, then what is the number of supplementary units in the similar system?)

A. 2

B. 3

C. 4

D. 5

 

5. निम्नलिखित में से ताप का मात्रक क्या है ?(Which of the following is the unit of temperature?)

A. केल्विन 

B. किलोग्राम

C. किलोमीटर

D. सेकंड

6. बल का एस .आई. मात्रक क्या होता है?( What is S.I unit of force ?)

A. Kg.m/s²

B. N/m²

C. Kg/m³

D. N.s

7. निम्न में से शक्ति का मात्रक क्या है?(Which of the following is the unit of power?)

A. J/s

B. N.m

C. N/m²

D. N.s

 

8. निम्नलिखित में से कार्य का एस .आई मात्रक क्या होगा(Which of the following will be the SI unit of work?)

A. Kg.m/s²

B. N/m²

C. Kg/m³

D. N.m

9. शक्ति का मात्रक वाट है तो दाब का एस आई मात्रक क्या होगा?(If the unit of power is watt then what will be the SI unit of pressure?)

A. Kg.m/s²

B. N/m²

C. Kg/m³

D. N.m

10. निम्न में से चाल का एस.आई मात्रक क्या होगा?( Which of the following will be the SI unit of speed?)

A. Kg.m/s²

B. N/m²

C. Kg/m³

D. M/s

11. यदि घनत्व की विमा  ML-³है,तो क्षेत्रफल का विमा क्या होगा?(If the dimension of density is ML-³, then what will be the dimension of area?)

A. ML

B. L²

C. MLT

D. LT

12. यदि किसी वस्तु की स्थिति किसी स्थिर वस्तु के सापेक्ष के साथ बदलती रहती है उसे क्या  कही जाती है?If the position of an object keeps changing with time relative to a stationary object, what is it called?

 

A. गति अवस्था (speed state)

B. विराम अवस्था (neutral state)

C. विस्थापन (displacement)

D. औसत चाल (average speed)

 

13. निम्न में से वस्तु द्वारा किसी समय अंतराल में तय की किए गए मार्ग के संपूर्ण लंबाई को क्या कहा जाता है?Which of the following is called the entire length of the path traveled by an object in a given time interval?

A. विस्थापन (displacement)

B. दूरी (Distance)

C. औसत चाल (Average Speed)

D. विराम (Neutral)

14. कोई वस्तु इकाई से में  किसी निश्चित दिशा में जितनी दूरी तय करता है यानी जितनी विस्थापित होता है उसे  वस्तु का____ कहे जाते हैं?The distance an object travels in a certain direction from a unit i.e. the amount it is displaced is called the ____ of the object?

A. विस्थापन (Displacement)

B. दूरी (Distance)

C. औसत चाल (Average Speed)

D. वेग (Velocity)

15. किसी वस्तु के वेग परिवर्तन की दर को उसे वस्तु का क्या कहलाता है ?What is the rate of change of velocity of an object called?

A. त्वरण (acceleration)

B. विस्थापन (Displacement)

C. वृत्तीय गति (circular motion)

D. घूर्णन गति (rotational speed)

 16.दुनिया की कोई भी वस्तु जो स्थान घेरती है जिसका द्रव्यमान होता है जो अपनी संरचना में परिवर्तन का विरोध करती है, क्या कहलाता है?(What is any object in the world that occupies space and has mass that resists change in its structure called?)

A. पदार्थ ( Substance)

B. ठोस (Solid)

C. द्रव (liquid)

D. उपर्युक्त में से तीनों (All of above)

17. सभी पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से बने होते हैं जिसे परमाणु कहा जाता है इस कथन को भारत के किस महान ऋषि ने दिया?(Which great sage of India gave this statement that all substances are made up of extremely minute particles which are called atoms?)

A. वाल्मीकि

B. विश्वामित्र

C. लेवेसियार 

D. कणाद

18. निम्नलिखित में से किस रसायन विज्ञान का जनक कहा जाता है?(Who among the following is called the father of chemistry?)

A. जोंस 

B. आइंस्टाइन

C. लेवेसियार 

D. कणाद

19. पदार्थ की वह भौतिक अवस्था जिसका आकार एवं आयतन दोनों निश्चित हो क्या कहलाता है?What is called the physical state of matter whose shape and volume are both fixed?

A. ठोस (Solid)

B. तरल (liquid)

C. गैस (Gas)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

20. ताप एवं दाब में परिवर्तन करके किसी भी पदार्थ की अवस्था को क्या कर सकते हैं?What can be done to the state of any substance by changing temperature and pressure ?

A. परिवर्तित (converted)

B. अपरिवर्तित (Unchanged)

C. दोनों (Both)

D. इनमें से कोई नहीं (none of these)

21.पदार्थ कि कि वह भौतिक अवस्था जिसका आकार अनिश्चित एवं आयतन निश्चित द्रव कहलाता है ,लेकिन जिसका आकार एवं आयतन दोनों अनिश्चित हो उसे क्या कहा जाता है?(That physical state of matter whose shape is indefinite and volume is definite is called liquid, but whose shape and volume are both indefinite, what is it called?)

A. ठोस (Solid)

B. द्रव (liquid)

C. गैस (Gas)

D. तीनों  (Both)

 

22. कुछ पदार्थ गर्म करने पर सीधे ठोस रूप से गैस बन जाते हैं इसे क्या कहा जाता है?(When some substances are heated, they directly turn from solid to gas. What is this called?)

A. यौगिक (compound)

B. मिश्रण (Mixture)

C. विषमांग (anomalous)

D. ऊर्ध्वपातन (Uplift)

23. अगर पदार्थ की चौथी अवस्था प्लाज्मा है तो पांचवी अवस्था कौन सी होगी?(If the fourth state of matter is plasma, then what will be the fifth state?)

A. बोस आइंस्टीन कंडेनसेट

B. ठोस

C. द्रव 

D. गैस

24. निम्नलिखित में से विटामिन की खोज किसने की थी?(Who among the following discovered vitamins?)

A. मैकमुलन

B. फैंक

C. हैनिमेन

D. पिंकस

 

25. डी.एन.ए संश्लेषण का किसने किया?(Who did DNA synthesis?)

A. जेम्स वाट 

B. फैंक

C. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

D. कार्नवर्ग

 

26. प्रोटीन एक जटिल कार्बनिक यौगिक है जो 20 अमीनो अम्ल से मिलकर बने होते हैं,प्रोटीन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?(Protein is a complex organic compound made up of 20 amino acids. Who first used the word protein? )

A. मेनमुलन

B. फ्लेमिंग

C. जॉन्स बर्ज़ेलियस

D. कार्नवर्ग 

27. मानव शरीर का लगभग 15% भाग प्रोटीन से निर्मित होता है, सभी प्रोटीन में क्या पाया जाता है?(About 15% of the human body is made up of proteins, what is found in all proteins?)

A. कार्बोहाइड्रेट

B. वसा 

C. नाइट्रोजन 

D. ऑक्सीजन

28. ऊर्जा उत्पादन एवं शरीर की मरम्मत मानव शरीर का लगभग 15% भाग प्रोटीन से निर्मित होता है, मनुष्य के शरीर में 20 प्रकार की प्रोटीन की आवश्यकता होती है जिसमें से 10 का संश्लेषण शरीर स्वयं करता है एवं 10 कहां से प्राप्त होता है?(Energy production and body repair. About 15% of the human body is made up of proteins. 20 types of proteins are required in the human body, out of which 10 are synthesized by the body itself and 10 are called proteins.)

 

A. भोजन 

B. वायु

C. दोनों

D. इनमें से कोई नहीं 

29. एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेने की जरूरत पड़ती है?  How much protein does a working woman need to consume per day?

 

A. 45

B. 55

C. 65

D. 75

30. निम्नलिखित में से प्रोटीन कितने प्रकार की होती है?(How many types of proteins are there among the following?)

A. 3 

B. 4

C. 5 

D. 6

 

31.  जीवो में जैविक कार्यों के संचालन एवं संपादन के लिए पदार्थ की आवश्यक होते हैं, पोषक पदार्थ कहलाते हैं, उपयोगिता के आधार पर पोषक पदार्थ कितने प्रकार के होते हैं?(Substances which are necessary for carrying out and carrying out biological functions in living beings are called nutrients. How many types of nutrients are there on the basis of utility?)

A. 6

B. 3

C. 4

D. 8

32. निम्नलिखित में से कौन से पदार्थ शरीर की विभिन्न उपापचय क्रियो को नियंत्रित करता है?(Which of the following substances controls various metabolic processes of the body?)

A. विटामिन

B. प्रोटीन

C. कार्बोहाइड्रेट 

D. वसा

33. विटामिन उपापचय क्रियो को नियंत्रित करता है, तो शरीर की वृद्धि एवं शरीर की टूट-फूट की मरम्मत का कार्य कौन करता है?(Vitamin controls metabolism, so who does the work of growth and repair of body wear and tear?)

 

A. विटामिन 

B. प्रोटीन

C. कार्बोहाइड्रेट 

D. वसा

 

34. श्वसन एक अपचाई क्रिया है ,इससे शरीर के भार में भी कमी होती है ,श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से होता है ?(Respiration is a reducing process, it also reduces body weight. Respiration is controlled by which part of the brain?)

 

A. पश्चमस्तिष्क 

B. अनुमस्तिष्क 

C. पॉन्स

D. मेडुला ऑब्लाँगेटा 

 

35. कार्बोहाइड्रेट में कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर अकार्बनिक पदार्थ बनते हैं निम्न में से अनुपात  होता है?(In carbohydrates, inorganic substances are formed by combining carbon, hydrogen and oxygen. What is the ratio of the following?)

 

A. 1:2:1

B. 1:3:1

C. 2:3:4

D. 4:5:6

 

36. रसायन विज्ञान का विकास सर्वप्रथम किस देश में हुआ माना जाता है?(In which country is chemistry considered to have been developed for the first time?)

 

A. मिस्र 

B. ईरान 

C. इराक 

D. चीन

 

37. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है?(Which of the following is a floating particle?)

 

A. इलेक्ट्रॉन 

B. न्यूट्रॉन 

C. प्रोटोन

D. इनमें से सभी 

 

38. रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है?(Who was awarded the Nobel Prize for the first time in the field of Chemistry?)

 

A. Alfred Nobel 

B. John Dalton 

C. lord rith

D. J.H.wanthawk

 

39. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेदन क्षमता सर्वाधिक होती है?(Which of the radiations emanating from the nucleus has the highest penetrating power?)

 

A. अल्फा किरण 

B. बीटा किरण

C. गामा किरण 

D. इनमें से कोई नहीं

 

40.  वे तत्व जिनमें परमाणु भार एक ही किंतु परमाणु क्रमांक भिन्न-भिन्न होते हैं कहलाते हैं ?(What are those elements called which have the same atomic weight but different atomic numbers?)

 

A. समस्थानिक (isotope)

B. समभारिक (isobar)

C. सम न्यूट्रॉनिक (

D. सम इलेक्ट्रॉनिक

 

41. जीवो एवं वातावरण के अंतर अभिक्रिया से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा क्या कहलाती है ?(What is the branch of biology related to the interaction between organisms and the environment called?)

A. पादप भूगोल 

B. पारिस्थितिकी

C. कार्यकी 

D. अनुवांशिकीय

 

42. अनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते हैं?(The branch of botanical science that gives information about heredity and variation is called?)

 

A. उदविकास 

B. सेरीकल्चर 

C. अनुवंशीकी 

D. भू-वनस्पति विज्ञान

 

43. सूक्ष्म जीवाणु युक्त पदार्थ का सिद्धि करण एक प्रक्रिया है जिसका कार्य है?(The purification of material containing microorganisms is a process whose function is?)

A. जीवाणु का नाश करना (destroy bacteria )

B. जीवाणुओं के विकास की गति घटना(growth rate of bacteria)

C. जीवाणुओं को निष्क्रिय करना (inactivate bacteria )

D. जीवाणु के जीवद्रव्य का संकुचन करना (contraction of bacterial cytoplasm)

 

44. फलीदार पादपो की जड़ों में उपस्थित गठन में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है-Nitrogen fixing bacteria found in the formation present in the roots of leguminous plants are-

 

A. मृतोपजीवी

B. पराश्रयी

C. सहजीवी

D. प्रोटोपघटनी

 

45. सर्वप्रथम  विषाणु की खोज किसने की थी  ?(Who first discovered the virus?)

A. स्टाकमैन 

B. इवानोव्स्की

C. स्टेनले

D. स्मिथ

46. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है?(Which of the following diseases is caused by bacteria?)

A. चेचक 

B. पेचिश

C. इन्फ्लूएंजा 

D. हैजा 

47.नाइट्रोजन योगीकीकरण में  निम्नांकित में से कौन सी फसल सहायक है?(Which of the following crops is helpful in nitrogen fixation?)

 

A. चावल 

B. गेहूं

C. फली 

D. मकई 

 

48. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?(Who first discovered bacteria?)

A. ल्यूवेहॉक

B. रॉबर्ट हुक

C. रॉबर्ट कोच 

D. लुई पाश्चर

49.दूध से दही बनाने  के  रूप में जमने का कारण है?(What is the reason for curdling of milk as in making curd?)

A. माइकोबैक्टेरियम

B. स्टेफायलोकोक्कस 

C. लैक्टोबैसिलस 

D. खमीर

 

50.नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबिन का क्या कार्य है?(What is the function of leghemoglobin in nitrogen fixation?)

A. ऑक्सीजन का अवशोषण (oxygen absorption)

B. जीवाणुओं का शोषण (exploitation of bacteria )

C. जड़ों का लाल रखना( keeping the roots red)

D. प्रकाश का अवशोषण (absorption of light)

 

Verma Centre, 603, 6th floor, Boring Road Patna,01

College Chowk, Near Purnia University, Purnea, 854301

Contact- 9135904639

Comments

Releted Blogs

Sign In Download Our App