78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैयारी करने वाले UPSC, BPSC, JPSC, UPPSC ,BPSC TRE & SI के अभ्यर्थीयों को 15 अगस्त 2024 तक 75% का Scholarship एवं 25 अगस्त 2024 तक 70% का Scholarship. UPSC 2025 और BPSC 71st की New Batch 5 September & 20 September 2024 से शुरु होगी ।

सफल और असफल छात्र में अंतर

By - Gurumantra Civil Class

At - 2024-01-09 21:34:26

घर से बाहर बड़े शहर जो भी छात्र/छात्रा आते हैं, सभी सफल होने के सपने लेकर आते हैं।  लेकिन इनमें से 5% ही सफल हो पाते हैं बाकि 95% असफल हो जाते हैं।  इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह 95% छात्र भेड़-चाल में चलते हैं।  वह वहां ज्यादा भागते हैं जहां भीड़ होती है। क्वालिटी के जगह क्वांटिटी पर भरोसा करते हैं और सही गलत को पहचान नहीं कर पाते हैं। सबसे खास, उन्हें यह समझ में नहीं आता है कि सही पढ़ाई क्या है।  नीचे दिए गए इस उदाहरण से आप समझ सकते हैं कि 95% छात्र क्यों असफल हो जाते हैं । 

👇👇👇👇👇

 विषयभारत मे नामीबिया से  8 अफ्रीकी चीते लाए गए हैं। 

👉🏻भीड़ के हिस्से में शामिल अभ्यर्थी:

◆◆ ये सब तमाशा है,
◆◆ देख रहे हो बिना मतलब के धन बर्बादी किये जा रहे हैं,
◆◆अरे चीता लाने से कोई फायदा नही ...नौकरी दो, 
◆◆ फेकू, गोदी है तो मुमकिन है...इंसान भूखे मर रहे जानवर को बचाने चले,
◆◆ लगता है वोट भी चीतों से लेंगे,
◆◆ पहले इंसानों को बचाओ फिर जानवरों की सोचना......आदि।

【निष्कर्ष  -  ( मुख्य फोकस राजनीति व नीचा दिखाने पर )】


👉🏻 वहीं सफल और भेड़चाल से दूर गंभीर अभ्यर्थी 


◆◆चीता का वैज्ञनिक नाम क्या है  ( pre )
◆◆चीता को भारत से कब विलुप्त घोषित किया गया? ( pre )
◆◆किस देश से चीतों को भारत लाया गया है? ( pre )

■■चीतों को क्यों बसाया जा रहा है? इससे क्या लाभ होंगे ( mains )
■■पर्यटन व पारिस्थितिकी के दृष्टिकोण से चीतों को भारत मे बसाना किस तरह लाभप्रद साबित होगा? ( mains )
●●भारत मे चीतों के विलुप्त होने के क्या कारण थे? ( Interview)
●●तेंदुआ और चीता में क्या अंतर है? ( Interview )
●● चीता को बसाने का किये कुनो नेशनल पार्क को ही क्यों चुना गया? ( Interview )
●●सामान्य चीता और अफ्रीकी चीता में क्या अंतर है? (Interview)
●●चीता को IUCN और साइट्स की सूची में किस कैटेगरी में रखा गया है ? ( Pre/interview )

निष्कर्ष :  मुख्य रूप से पी.टी, मेंस  और इंटरव्यू परीक्षा के आधार पर रणनीति बनाते हैं।

Comments

Releted Blogs

Sign In Download Our App