78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैयारी करने वाले UPSC, BPSC, JPSC, UPPSC ,BPSC TRE & SI के अभ्यर्थीयों को 15 अगस्त 2024 तक 75% का Scholarship एवं 25 अगस्त 2024 तक 70% का Scholarship. UPSC 2025 और BPSC 71st की New Batch 5 September & 20 September 2024 से शुरु होगी ।

बिहार का भौगोलिक परिचय

By - Gurumantra Civil Class

At - 2024-08-09 17:26:12

 बिहार का भौगोलिक परिचय (Geographical introduction of Bihar)

BPSC 70th, Bihar SI & Bihar GS Free Test Discussion
 
बिहार के नामकरण का इतिहास (History of naming of Bihar): -
 
• वैदिक युग में नाम - प्राच्य या पूर्व प्रदेश।(Name in the Vedic age - Prachya or East region.)
• मौर्य एवं गुप्त काल में नाम - मगध ।(Name in Maurya and Gupta period - Magadha.)
•  बिहार - इस क्षेत्र में बौद्ध विहारो की बहुलता के कारण इस क्षेत्र को विहारो का प्रदेश कहा गया , जो कालांतर में 'बिहार' नाम से प्रचलित हुआ ।(Bihar - Due to the abundance of Buddhist Viharas in this region, this region was called the region of Viharas, which later became popular with the name 'Bihar'.)
 

BPSC 70th Test Discussion

 
बिहार की स्थापना:- (Establishment of Bihar):-
 
• 12 दिसंबर , 1911 को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में इंग्लैंड के सम्राट जॉर्ज पंचम ने बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रो को बंगाल से पृथक कर नए प्रांत को बनाने की घोषणा की जिसका मुख्यालय पटना था। इसके पहले उपराज्यपाल चार्ल्स स्टुअर्ट बेली थे ।
(On December 12, 1911, at the royal court held in Delhi, the Emperor George V of England announced the creation of a new province by separating the areas of Bihar and Orissa from Bengal, with Patna as its headquarters. Its first lieutenant governor was Charles Stuart Bailey.)
 
• सर्वप्रथम बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग 1894 में प्रकाशित पत्रिका 'बिहार टाइम्स' ने रखी।
(First of all, the demand for making Bihar a separate province was put forward by the magazine 'Bihar Times' published in 1894.)
 
• 1906 ई में सर्वप्रथम पृथक बिहार की मांग सच्चिदानंद सिन्हा और महेश नारायण ने प्रस्तुत की।
(In 1906, the demand for a separate Bihar was first presented by Sachchidanand Sinha and Mahesh Narayan.)
 
• 22 मार्च, 1912 को बिहार (उड़ीसा सहित) गठित करने संबंधी विधिवत घोषणा अधिसूचना जारी की गई। इसलिए 22 मार्च को बिहार राज्य की स्थापना दिवस (बिहार दिवस) के रूप में मनाया जाता है।
(On March 22, 1912, a formal declaration notification regarding the formation of Bihar (including Orissa) was issued.That's why March 22 is celebrated as Bihar State Foundation Day (Bihar Diwas).
 
• बंगाल-बिहार-उड़ीसा संयुक्त प्रांत से बंगाल को अलग कर देने के पश्चात बिहार सरकार का सचिवालय ने 1 अप्रैल , 1912 से कार्य करना शुरू कर दिया।
(The Secretariat of the Government of Bihar started functioning from April 1, 1912, after Bengal was separated from the Bengal-Bihar-Orissa United Provinces.)
 
• 1 अप्रैल , 1936 को उड़ीसा बिहार से अलग हो गया। उड़ीसा के सरायकेला-खरसावां जिले को मई 1948 में बिहार राज्य में सम्मिलित किया गया।
(Orissa was separated from Bihar on 1 April 1936. Seraikela-Kharsawan district of Orissa was included in Bihar state in May 1948.)
 
• राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा 1 नवंबर ,1956 को बिहार के  3,166 वर्ग मील भूमि पश्चिम बंगाल को स्थानांतरित कर देना पड़ा। वह बांग्ला भाषी क्षेत्र थे- धनबाद के चास थाना को छोड़कर संपूर्ण पुरुलिया जिला मानभूम के चास थाना के पूर्वी भाग इस्लामपुर और किशनगंज का पूर्वी भाग।
(On November 1, 1956, on the recommendation of the State Reorganization Commission, 3,166 square miles of land in Bihar had to be transferred to West Bengal.Those Bengali speaking areas were the whole of Purulia district except Chas thana of Dhanbad, eastern part of Chas thana of Manbhum, Islampur and eastern part of Kishanganj.)
 
 
• 15 नवंबर 2000 को दक्षिण बिहार के 79,714 km² (46%) पर अलग झारखंड का निर्माण किया गया। इस तरह 15  नवंबर 2000 से बिहार का वर्तमान स्वरूप है ।
(On 15 November 2000, a separate Jharkhand was created on 79,714 km² (46%) of South Bihar.This is the present form of Bihar from 15 November 2000.)
 
• अवस्थित - भारत के उत्तर-पूर्वी भाग के निम्न और मध्य गंगा बेसिन में अवस्थित है ।(Located - Located in the lower and middle Gangetic basin of the north-eastern part of India.)
 
• उत्तर से दक्षिण लंबाई - 345km ।
North to South Length - 345km.
• पूर्व से पश्चिम लंबाई - 483km ।
East to West Length - 483km.
• ज्यामितिय आकार - आयताकार ।
Geometric shape - rectangle.
• भौगोलिक सीमाएं - उत्तर में नेपाल , पूर्व में पश्चिम बंगाल , पश्चिम में उत्तर प्रदेश , दक्षिण में झारखंड ।
Geographical boundaries - Nepal in the north, West Bengal in the east, Uttar Pradesh in the west, Jharkhand in the south.
 
* सीमावर्ती देश - नेपाल ।
Border country - Nepal.
 
• कुल क्षेत्रफल -94163 km² ।
Total area -94163 km².
• क्षेत्रफल प्रतिशत - 2.86% ।
Area percentage - 2.86%.
• समुद्र तल से ऊंचाई - 173 फीट (52.73) ।
Height above sea level - 173 feet (52.73).
 
• समुद्र तट से दूरी - 200 km ।
Distance from the beach - 200 km.
 
• क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में स्थान - 12 वां ।
In terms of area, it ranks 12th in the country.
 
• ग्रामीण क्षेत्रफल - 92,257.51 km² ।
Rural area - 92,257.51 km².
 
• जलवायु - उष्ण मानसूनी ।
Climate - tropical monsoon.
 
• बाढ़ प्रभावित क्षेत्र - 64.31 लाख हेक्टेयर ।
Flood affected area - 64.31 lakh hectare.

Comments

Releted Blogs

Sign In Download Our App