BPSC 70th Test Discussion New Batch will be Started From 5 June 2024. Mode- Offline + Conference. OFFLINE CENTRES- PATNA & PURNEA

पांच गलतियां जो सिविल सर्विस के छात्रों को छोड़ देनी चाहिए

By - Gurumantra Civil Class

At - 2024-01-28 06:38:31

पांच गलतियां जो सिविल सर्विस के छात्रों को छोड़ देनी चाहिए –

 

1. मुख्य परीक्षा(Mains Exam) और प्रारंभिक परीक्षा(Pt Exam) की तैयारी में अंतर है - 

  बहुत सारे  अभ्यर्थी  आज भी इस गलतफहमी में रहते हैं कि प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी और मुख्य परीक्षा की तैयारी अलग-अलग से करना है या फिर अलग समय पर करना है। छात्रों को यहां समझना जरूरी है की मुख्य परीक्षा और प्रारंभिक परीक्षा की पढ़ाई एक ही है सिर्फ परीक्षा लेने का तरीका अलग है इसलिए दोनों के लिए एक ही पढ़ाई करनी है किंतु प्रारंभिक परीक्षा के लिए जहां आपको वैकल्पिक प्रश्नों का अभ्यास करना है वहीं मुख्य परीक्षा के लिए लगातार लेखनाभ्यास(Answer Writing) करनी है।

2. आंसर मॉडल के चक्कर में पड़ना –

सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को यह समझने की जरूरत है की सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा एकेडमिक परीक्षा से अलग होती है।  यहां आप कुछ प्रश्नों के उत्तर को रटकर मुख्य परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते हैं । इसलिए वे छात्र जो लेखनाभ्यास में आंसर मॉडल को रखकर तैयारी करने की रणनीति रखते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। आंसर मॉडल चक्कर में ना पड़ कर अभ्यर्थी को प्रश्नों को समझना, विभाजित करना एवं करंट अफेयर्स के साथ जोड़कर आंसर लिखने के लिए स्वयं को इंप्रूव करना चाहिए  ।

3. वन लाइनर पढ़ने की आदत रखना –

बहुत से अभ्यर्थी कम समय में तैयारी की उम्मीद से वन लाइनर पढ़ने की आदत रखते हैं, जिसका उन्हें पीटी परीक्षा में फायदा हो सकता है किंतु मुख्य परीक्षा में उतना ही नुकसान उठाना पड़ेगा । इसलिए वन लाइनर पढ़ने के स्थान पर मुख्य पुस्तक गहराई के साथ पढ़ने की आदत रखनी चाहिए।

4. आंसर राइटिंग को टालना -

बहुत सारे अभ्यर्थी पढ़ाई तो बहुत करते हैं लेकिन आंसर राइटिंग पर ध्यान नहीं देते हैं। वह आंसर राइटिंग पीटी परीक्षा के रिजल्ट होने तक टालते रहते हैं। अभ्यर्थी को यहां दो बातों को ध्यान रखने की जरूरत है। पहला आंसर राइटिंग के बिना सिविल सर्विस की तैयारी बेकार है एवं आंसर राइटिंग आप जितना ज्यादा करेंगे उतना ज्यादा मुख्य परीक्षा के साथ पीटी परीक्षा की तैयारी इंप्रूव होंगे ।

5. आंसर राइटिंग में बुक की नकल करना-

सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले बहुत सारे अभ्यर्थी  लेखनाभ्यास में प्रश्नों की प्रकृति को बिना समझे केवल बुक से नकल करते हुए कंटेंट भरते हैं। छात्रों को यहां समझने की जरूरत है कि आप एकेडमिक परीक्षा की तैयारी नहीं सिविल सर्विस के मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और सिविल सर्विस के मुख्य परीक्षा में क्या प्रश्न आएंगे यह किसी को पता नहीं होता है। इसलिए छात्रों को बुक से नकल करके कंटेंट भरने की जगह स्वयं को विकसित करना चाहिए कि वह प्रश्नों की प्रकृति को समझें एवं प्रश्न की मांग के अनुसार केवल उतना ही उत्तर लिखे एवं उतना ही तथ्य को प्रयोग करें, अनावश्यक तथ्यों को भरने से बचना चाहिए।

 

By - Chandrashiv Sir.

Founder & Director Gurumantra Civil Class 

Verma Centre, 603, 6th floor, Boring Road Patna,01

College Chowk, Near Purnia University, Purnea, 854301

Contact- 9135904639

Comments

Releted Blogs

Sign In Download Our App