By - Gurumantra Civil Class
At - 2024-02-09 22:38:04
BPSC 70th परीक्षा रणनीति - चन्द्रशिव सर
पांच बातें जिन्हें अभ्यार्थियों को ध्यान देना है -
1. समय बहुत ज्यादा होने की गलतफहमी -
अभी वर्ष 2024 का फरवरी माह शुरू होने वाला है, वहीं पीटी परीक्षा सितंबर के आखिरी दिन में है। ऐसे में बहुत सारे छात्र यह सोचकर की परीक्षा की तिथि अभी बहुत दूर है वह आलस्य में है । छात्रों को यहां ध्यान रखना है कि बीपीएससी की नहीं रणनीति के अनुसार अब पीटी और मैंस परीक्षा के बीच ज्यादा अंतराल नहीं दिया जा रहा है तथा आपको मैंस और पीटी की तैयारी एक साथ करनी है,इसलिए आलस्य छोड़ देना चाहिए ।
2. साख्यिकी कमजोर होने के प्रेशर से बचना :-
पेपर वन में दो प्रश्न सांख्यिकी से बनाना होता है, जिसका बहुत सारे स्टूडेंट जिनका साख्यिकी कमजोर है वे प्रेशर ले लेते हैं। यहां छात्र एक बात को समझे कि सांख्यिकी एक ऐसा विषय है जो आप 10वीं से पहले भी कई बार अपने सिलेबस में पढ़ चुके हैं । ऐसे में यहां छात्रों को प्रेशर ना लेते हुए केवल प्रतिदिन एक या दो संख्या की प्रश्नों को प्रीवियस ईयर के आधार पर सॉल्व करने की जरूरत है। छात्र ध्यान रखें कि यदि आपकी गणित बचपन से बहुत कमजोर है तो आप इसका प्रेशर ना लेते हुए जीएस पेपर को अधिक से अधिक मजबूत करें।
3. पेपर -2 में कम अंक प्राप्त होना :-
अधिकांश छात्रों को पेपर- 2 कठिन विषय लगते हैं एवं इसमें अंक भी कम उठाते हैं इसलिए सबसे पहले जीएस-2 पर ध्यान दें । जीएस 2 के लिए केवल प्रीवियस ईयर पर आश्रित ना रहे करंट अफेयर के विषयों से जोड़कर इसकी तैयारी करें। प्रयास करें कि आंसर राइटिंग टॉपिक वाइज करंट घटनाओं से जोड़कर के करें।
4. आंसर राईटिंग में कंटेंट को लेकर उलझन होना –
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आंसर राइटिंग अभ्यास पर निर्भर करता है और कोई भी व्यक्ति एक दिन में आंसर राइटिंग में परफेक्ट नहीं बन सकता है ।आप जैसे-जैसे आंसर राइटिंग करेंगे आपकी समझ बढ़ती जाएगी । नए पैटर्न के आधार पर छात्रों के लिए बेहतर होगा कि वह टॉपिक वाइज प्रेक्टिस करें । आंसर मॉडल के चक्कर में ना पड़े, आंसर स्वयं तैयार करने का कोशिश करें टीचर के गाइड में । पहले कोई एक विषय चुने और उस विषय का प्रतिदिन अपनी क्षमता अनुसार 3 से 5 क्वेश्चन टॉपिक वाइज प्रेक्टिस करें और कंप्लीट होने के बाद नए विषय के साथ रिवीजन भी करते रहे ।
5. निबंध का प्रेशर नहीं लेना -
निबंध का प्रेशर ना ले, जैसे-जैसे आपका जीएस में आंसर राइटिंग मजबूत होते जाएंगे वैसे-वैसे निबंध में आंसर राइटिंग मजबूत होते जाएंगे। दुनिया का कोई भी शिक्षक निबंध सीखा नहीं सकता है वह केवल आपको निबंध में निखार सकता है, इसलिए इसका प्रेशर ना लेते हुए निबंध कोचिंग के चक्कर से बचे और जीएस पर ध्यान दें।
विशेष तैयारी :-
हाल फिलहाल में हुए प्रमुख संवैधानिक संशोधन, बनाए गए अधिनियम, केंद्र एवं बिहार सरकार द्वारा लाई गई योजनाएं एवं इसके साथ भारत में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन या वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जिसमें भारत भागीदार हुए, इजराइल - हमास युद्ध, रूस - यूक्रेन युद्ध जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान देना। बिहार विशेष में कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बिहार में चलने वाले विशेष लोकोक्ति एवं मुहावरों पर भी ध्यान देना ।
चंद्रशिव सर
संस्थापक एवं निर्देशक - गुरुमंत्रा सिविल क्लास (www.gurumantra.online)
Verma Centre, 603, 6th floor, Boring Road Patna,01
College Chowk, Near Purnia University, Purnea, 854301
Contact- 9135904639
By - Admin
शिक्षा क्या है? शिक्षा अधिनियम क्या है ? शिक्षा अधिनियम के फायदे ?
By - Admin
गांधीवाद और मार्क्सवाद दर्शन में कितना अंतर और कितना समानता ?